Vinayak Chaturthi 2023: माघ विनायक चतुर्थी पर हल्दी से करें ये टोटका, करियर में होगी तरक्की
माघ विनायक चतुर्थी के दिन हल्दी की पांच गांठ लें और श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए एक-एक कर चढ़ाएं. गणेश जयंती से ऐसा लगातार 10 दिनों तक करें, इससे नौकरी में आ रही हर तरह की बाधा दूर होगी. प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैसों की तंगी और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए माघ विनायक चतुर्थी के दिन 108 दूर्वा में गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करते हुए चढ़ाएं. इससे धन का अभाव नहीं रहेगा.
माघ विनायक चतुर्थी पर गणपति को पान के पत्ते में सिंदूर लगाकर तिलक लगाएं और गजानन के चरणों से थोड़ा सा सिंदूर तिलक स्वंय लगाएं. कहते हैं इससे वैवाहिक जीवन के विघ्न खत्म हो जाते हैं.
गणेश जयंती पर बाल गणपति को 5 लौंग और 5 यची चढ़ाएं. फिर प्रेम विवाह की कामना करें और अगले दिन इन्हें हरे कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. कहते हैं इससे लव मैरिज में आ रही अड़चने दूर होगी.
माघ विनायक चतुर्थी पर चौकोर चांदी का टुकड़ा चढ़ाया जाए तो घर में चल रहा संपत्ति का विवाद खत्म हो जाता है और परिवार में प्रेम बढ़ता है.
गणेश जयंती पर गौरी पुत्र गजानन का जन्मोत्सव हुआ था. ऐसे में आठ मुखी रुद्राक्ष गणेश जी को चढ़ाने से सौभाग्य और सुख में वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -