Maha Shivratri 2022: महा शिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो झेलना पड़ेगा नुकसान
Shivratri 2022 Fast: महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 को है. इस दिन शिव भक्त पूरी आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. शिव को पसंद आने वाली चीजें जैसे भांग, धतूरा और आक के फूल चढ़ाते हैं. शिवरात्रि का व्रत करने वालों को जरूरी विधि-विधान का पालन करना चाहिए. इसके अलावा कुछ ऐसे काम हैं जो आपको उस दिन नहीं करने चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत सारे लोग शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण कर लेते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इससे आप दुर्भाग्य के मुंह में प्रवेश कर जाते हैं.
शास्त्रों में कहा गया है कि शिवलिंग पर कभी भी तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए. शिव को चढ़ाने वाले पंचामृत में भी तुलसी का उपयोग नहीं करें.
शिवलिंग पर चंपा और केतली के फूल न चढ़ाएं. इसकी बजाय आप शिव के पसंदीदा फल फूल धतूरे का फूल, बेलपत्र, भांग चढ़ाएं.
शिवलिंग पर हल्दी से अभिषेक करना भी वर्जित माना जाता है. इसके बजाय आप शिव को चंदन का तिलक लगाएं.
शिवरात्रि के व्रत में व्रतधारियों को चावल, दाल और गेहूं का सेवन नहीं करना चाहिए. आप फल, दूध और चाय पी सकते हैं.
व्रत रखने वालों को इस दिन तेल की बजाय देसी घी का इस्तेमाल करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -