Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाशिवरात्रि पर इन 6 खास भोग से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ, भक्तों पर बरसाएंगे असीम कृपा
आज महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव की पूजा के साथ व्रत आदि रखेंगे. इस दिन भगवान शिव को स्नान करवा कर उनका अभिषेक जरूर करें. इसके लिए एक पात्र में केसर, दूध, दही, घी, इत्र, शहद, चंदन, भांग और चीनी को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद शिव जी को खास भोग अर्पित करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलस्सी- भांग के साथ आप लस्सी में भी भांग मिला सकते हैं. भगवान शिव को भांग बेहद प्रिय है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.
मालपुआ- मान्यता है कि भगवान शिव को मालपुआ बहुत पसंद है. अगर आप इस बार घर पर ही मालपुआ बना रहे हैं, तो उसमें थोड़ा-सा भांग का पाउडर मिला दें. अगर आप चाहें तो बिना भांग के मालपुए का भी भोग लगा सकते हैं.
हलवा- कहते हैं कि इस दिन कूट्टू के आटे का या फिर सूजी का हलवा भी बना सकते हैं. भगवान शिव को महाशिवरात्रि के दिन हलवे का भोग लगाने से वह बहुत खुश होते हैं और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
भांग के पकौड़े- शिवरात्रि पर भांग के पकौड़े ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए बेसन और सब्जियों को मिलाकर पकौड़ों का पेस्ट बना लें और इसमें भांग का पाउडर मिला लें और इसे प्रसाद के तौर पर भगवान शिव को अर्पित करें. इसमें प्याज और लहसुन भूलकर भी इस्तेमाल न करें.
मखाने की खीर- महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को मखाने की खीर का भोग भी लगाया जा सकता है. मखाने की खीर में चावल की जगह भूने हुए मखाने का इस्तेमाल किया जाता है. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप चाहें तो इसमें केसर और इलाइची पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
ठंडाई- महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव को ठंडाई का भोग लगाया जाता है. दूध, चीनी और भांग के साथ-साथ आप ठंडाई में बादाम, काजू, पिस्ता, सौंफ, खसखस, इलायची और केसर भी जरूर डालें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -