Mahashivratri 2023: जिस घर में होती हैं ये 6 चीजें, उस परिवार पर बरसती है शिव की कृपा
पारद शिवलिंग - शिव पूजा के लिए पारद शिवलिंग की उपसान सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग घर लाने से वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. धन वृद्धि के लिए रोजाना पारद शिवलिंग की उपासना करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुद्राक्ष - रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप माना जाता है. जिस घर में रुद्राक्ष होता है वहां भोलेनाथ की कृपा बरसती है. महाशिवरात्रि पर 1 से 14 मुखी तक के कोई भी रुद्राक्ष घर लें आएं. कहते हैं रुद्राक्ष साधक के हर रोग, दोष, दुख दूर करता है.
बेलपत्र पौधा - कहते हैं जिस घर में बेलपत्र का पेड़ होता है वहां स्वंय शिव निवास करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाना अति शुभफलदायी माना गया है. कहते हैं इससे धन का अभाव नहीं रहता.
काले धतूरे की जड़ - महाशिवरात्रि इस साल शनिवार को है. इस दिन काले धतूरे की जड़ घर लें आएं और पूजा में शिवलिंग पर अर्पित करें, फिर इसे अपनी तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे कभी धन की कमी नहीं होती.
वाहन और चांदी - महाशिवरात्रि के दिन को लोग अबूझ मुहूर्त भी मानते हैं. आज वाहन और चांदी खरीदने से घर में खुशहाली आती है. वाहन और चांदी खरीदी के लिए इस साल महाशिवरात्रि पर दोपहर 12.35 से शाम 04.49 तक अति शुभ मुहूर्त है.
तांबे का कलश- शिवरात्रि पर तांबे का कलश खरीद कर लाने से परिवार में मिठास आती है. इस दिन शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -