Mahashivratri 2023: कहां कहां है शिव को समर्पित सनातन धर्म के 12 ज्योतिर्लिंग, जानें इन ज्योतिर्लिंगों के नाम और इससे जुड़ी महिमा
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग - गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग हैं. इसे जगत का पहला ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. यहां देवताओं द्वारा बनाया गया एक पवित्र कुंड भी है, जिसे सोमकुण्ड या पापनाशक-तीर्थ भी कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग- आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है.
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग- मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है. यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जो दक्षिणमुखी है.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. वायुपुराण और शिवपुराण में इसका वर्णन मिलता है. मान्यता है कि इसी मंदिर में शिवजी के भक्त कुबेर देव ने तपस्या कर शिवलिंग की स्थापना की थी.
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में हिमालय की केदार चोटी पर स्थित है. बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित हैं. इसलिए बद्रीनाथ धाम की यात्रा में केदारनाथ के दर्शन करना महत्वपूर्ण होता है.
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग - महाराष्ट्र के पूणे से 110 किलोमीटर की दूरी पर सह्याद्रि नामक पर्वत पर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग स्थित है.
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग- बाबा काशी विश्वनाथ यह ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित है. इसे विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है.
त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग- महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. इसके निकट ही ब्रह्मागिरि पर्वत भी है, जिससे गोदावरी नदी शुरू होती है.
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग- झारखंड के देवघर में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग स्थित है. इसे कामना लिंग भी कहा जाता है. इस ज्योतिर्लिंग को लंकापति रावण की भक्ति का प्रतीक माना जाता है.
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग- गुजरात के द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. कहा जाता है कि शिवजी के निर्देशानुसार इस शिवलिंग का नाम नागेश्वर ज्योतिर्लिंग पड़ा.
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग- तमिलनाडु के रामनाथपुरम में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग है. कहा जाता है कि इसकी स्थापना भगवान राम द्वारा की गई थी.
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग- महाराष्ट्र के औरंगाबाद से करीह 29 किमी की दूरी पर वेरुल नाम के गांव में घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थिक है. इस ज्योतिर्लिंग का उल्लेख कई धर्म ग्रंथों व पुराणों में मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -