Mahashivratri 2023 Date: महाशिवरात्रि से पहले मिले ये 6 संकेत, तो समझ लें आप पर बरसेगी शिव जी की कृपा
स्वप्न शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले अगर आप खुद को सपने में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए दिखें तो समझ लीजिए स्वंय भोलेनाथ आपके हर कष्ट को हर लेंगे और जीवन आनंद से भर जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाशिवरात्रि से पहले सपने में बेलपत्र या उसका पेड़ दिखाई देना इस बात की ओर इशारा करता है कि शिव जी आप पर मेहरबान होंगे और धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा.
रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है. कहते हैं महाशिवरात्रि से पहले अगर सपने में रुद्राक्ष की माला या उसका एक मनका भी दिख जाए तो इसे सिशिव जी का आशीर्वाद माना जाता है. इसका अर्थ है भोलेनाथ की कृपा से आपके दुख, रोग, दोष दूर होंगे और बिगड़े काम बन जाएंगे.
स्वप्न शास्त्र कहता है कि जिन लोगों को महाशिवरात्रि से पहले सपने में काला शिवलिंग दिखाई दें तो ये नौकरी में तरक्की मिलने का संकेत माना जाता है. साथ ही ये सपना नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर के मौके मिलना भी दर्शाता है. बस धैर्य और ईमानदारी से अपना कार्य करें.
सपने में आपको शंकर-पार्वती साथ बैठे हुए दिखाईं दें तो ये दांपत्य जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत माना जाता है. इसका अर्थ ये भी है कि विवाह की सारी अड़चने खत्म होगी और मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होगा.
स्वप्न शास्त्र कहता है कि महाशिवरात्रि से पहले सपने में नाग देवता का आना धन वृद्धि का संकेत माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -