Masik Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि पर कर लें ये 7 उपाय, वैवाहिक जीवन की राह हो जाएगी आसान
शिवरात्रि तिथि पर रुद्राभिषे शिव के रूद्र रूप को अति प्रिय है. कहते हैं कि रुद्राभिषेक इतना प्रभावशाली है कि शिव की कृपा से भक्त असंभव को भी संभव करने की शक्ति पा लेता है. मासिक शिवरात्रि पर दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने पर संतानहीन दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है, या विवाह में अड़चने आ रही हो तो मासिक शिवरात्रि के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष की विधि विधान से पूजा करें. इसे शिव-पार्वती का प्रत्यक्ष स्वरूप माना गया है. वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इसे धारण करने वालों को शिव-शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
शत्रु हर कार्य में बाधा डाल रहा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ के समक्ष घी का दीपल जलाएं और 'ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ' मंत्र का 11 बार जाप करें. अटके हुए कार्य बिना रुके पूर्ण हो जाएंगे.
कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं मासिक शिवरात्रि पर 1 मुठ्टी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें. मान्यता है इससे दुख-दरिद्रता का नाश होता है. ध्यान रहे चावल खंडित न हो.
मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करने से धन लाभ होता है. पैसों की तंगी से परेशान हैं तो इस दिन 11 बेलपत्र पर ऊं लिखकर पूजा में शिव को चढ़ाएं. कहते हैं इससे धन में वृद्धि होती है.
कहते है शिव को प्रसन्न कर लिया तो शनि कभी परेशान नहीं करेंगे. जिन जातकों की कुंडली में शनि की महादशी चल रही है वह मासिक शिवरात्रि पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर जलाभिषेक करें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होंगे
घर क्लेश से परेशान हैं तो इस दिन बैल को हरा चारा अवश्य खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -