Masale ke Totke 2023: इन 7 तरह के मसालों के टोटके से हर समस्या का होगा समाधान, नए साल में चमक जाएगी किस्मत
लौंग के टोटके- शनिवार के दिन लौंग का दान करें. इससे राहु दोष कम होता है. घर से बाहर निकलते समय मुंह में दो लौंग रख ईष्टदेव का ध्यान करें. इससे कार्य में सफलता मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरी इलायची- हरी इलायची के उपाय से दरिद्रता दूर होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है. 5 हरी इलायची को पर्स में रखने से आर्थिक संकट दूर होता है. गुरुवार के दिन 5 हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर दान करने से मनोकामना पूरी होती है. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए 2 हरी इलायची को पानी में उबालकर इस जल से स्नान करें.
लाल मिर्च के टोटके- नजर उतारने के लिए सूखी लाल मिर्च को प्रभावी माना गया है. जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी हो उसके ऊपर से 7 सूखी मिर्च को 7 बार वारें और अग्नि में जला दें.
दालचीनी के टोटके- दालचीनी के चूर्ण को घर, ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर रखकर उड़ा दें. इससे नौकरी-व्यवसाय में तरक्की आती है. इस टोटके को करते समय आपका मुंह मुख्य द्वारा से भीतर की ओर होना चाहिए.
काली मिर्च के टोटके- काली मिर्च और 11 रुपये को काले कपड़े में बांधकर दान देने से शनि की ढैय्या का प्रभाव कम होता है. घर के किसी कोने में काली मिर्च के 7-8 दानें रख दें. इससे नजर दोष और आर्थिक तंगी दूर होती है.
पीली सरसों के टोटके- सप्ताह में एक दिन छत या आंगन में पीली सरसों का छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. चांदी की कटोरी में पीली सरसों और कपूर जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
जीरा के टोटके- नकारात्मकता दूर करने के लिए कुछ साबुत जीरा के दाने मुट्ठी से अपने ऊपर से सात बार उतारें और अग्नि में डाल लें. शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में जीरा बांधकर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -