एक्सप्लोरर
Masik Shivratri 2022: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ा दें ये 5 खास चीज, खुशियों से भर जाएगा वैवाहिक जीवन
Masik Shivratri 2022: 21 दिसंबर 2022 के दिन साल का आखिरी प्रदोष और मासिक शिवरात्रि है. ये दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस दिन महादेव को शिवा मुठ्ठी चढ़ाने पर मनचाहा लाभ मिलेगा.
![Masik Shivratri 2022: 21 दिसंबर 2022 के दिन साल का आखिरी प्रदोष और मासिक शिवरात्रि है. ये दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस दिन महादेव को शिवा मुठ्ठी चढ़ाने पर मनचाहा लाभ मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/06ba662e5c63040680d4c5d72b0781121671435006506499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पौष मासिक शिवरात्रि 2022
1/7
![प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों ही शिव को अति प्रिय है. मान्यता है कि इन दोनों व्रत के प्रभाव से साधक को जीवन का हर सुख प्राप्त होता है. इस दिन भोलेनाथ को उनके 5 प्रिय अनाज अर्पित करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/951cfe2866a6f15f8f9c0b7c3a4736e808fa5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों ही शिव को अति प्रिय है. मान्यता है कि इन दोनों व्रत के प्रभाव से साधक को जीवन का हर सुख प्राप्त होता है. इस दिन भोलेनाथ को उनके 5 प्रिय अनाज अर्पित करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है.
2/7
![शिवा मुठ्ठी यानी कि पांच अनाज जो शिव जी की पूजा में उन्हें एक-एक मुठ्ठी अर्पित किए जाते है. ये पांच अनाज काला तिल, अक्षत, गेंहू, मूंग, अरहर दाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/022b71f325f2f593dbb596e47568fc338a320.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवा मुठ्ठी यानी कि पांच अनाज जो शिव जी की पूजा में उन्हें एक-एक मुठ्ठी अर्पित किए जाते है. ये पांच अनाज काला तिल, अक्षत, गेंहू, मूंग, अरहर दाल
3/7
![गेहूं या जौ- विवाह में बाधाएं आ रही है, शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाए तो पौष माह की मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्ठी गेहूं या जौ चढ़ा दें. मान्यता है इससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/0d19d7001ab2a5b1c9c33d6f8bcda7a2d113c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेहूं या जौ- विवाह में बाधाएं आ रही है, शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाए तो पौष माह की मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्ठी गेहूं या जौ चढ़ा दें. मान्यता है इससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
4/7
![काला तिल - साल 2022 की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को एक मुठ्ठी काला तिल अर्पित कर दें. कहते हैं इससे शनि दोष शांति होता है और दांपत्य जीवन में खुशियों का दस्तक होती है. पति-पत्नी के बीच सामंजस बना रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/39f0f275c3d1ba24a664bdedc8e228ea88c93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काला तिल - साल 2022 की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को एक मुठ्ठी काला तिल अर्पित कर दें. कहते हैं इससे शनि दोष शांति होता है और दांपत्य जीवन में खुशियों का दस्तक होती है. पति-पत्नी के बीच सामंजस बना रहता है.
5/7
![अरहर दाल - आर्थिक स्थिति कमजोर है या फिर हाथ में पैसा टिक नहीं रहा तो मासिक शिवरात्रि के दिन भोले भंडारी पर एक मुठ्ठी अरहर की दाल चढ़ाएं. ये उपाय धन लाभ के लिए बहुत पुण्यकारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/ac34f20bde4f283df1d4f2202703ebf48c056.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरहर दाल - आर्थिक स्थिति कमजोर है या फिर हाथ में पैसा टिक नहीं रहा तो मासिक शिवरात्रि के दिन भोले भंडारी पर एक मुठ्ठी अरहर की दाल चढ़ाएं. ये उपाय धन लाभ के लिए बहुत पुण्यकारी है.
6/7
![मूंग - मासिक शिवरात्रि में भोलेनाथ को एक मुठ्ठी मूंग अर्पित करने से संतान सुख प्राप्त होता है. निसंतान दंपत्ति साथ मिलकर शंकर जी को मूंग चढ़ाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/5018c073df570ad9f874fb9df80bcc2d9207c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मूंग - मासिक शिवरात्रि में भोलेनाथ को एक मुठ्ठी मूंग अर्पित करने से संतान सुख प्राप्त होता है. निसंतान दंपत्ति साथ मिलकर शंकर जी को मूंग चढ़ाएं.
7/7
![अक्षत - चावल भोलेनाथ का प्रिय अनाज है. कहते है कि चावल का एक दाना भोलेनाथ को अर्पित करने पर वह साधक के सारे कष्ट हर लेते हैं. चावल को पूर्णता का प्रतीक माना गया है. ध्यान रहे चावल खंडित न हो. मासिक शिवरात्रि पर एक मुठ्ठी अक्षत चढ़ाने से मान-सम्मान, धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/032b2cc936860b03048302d991c3498fe3083.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षत - चावल भोलेनाथ का प्रिय अनाज है. कहते है कि चावल का एक दाना भोलेनाथ को अर्पित करने पर वह साधक के सारे कष्ट हर लेते हैं. चावल को पूर्णता का प्रतीक माना गया है. ध्यान रहे चावल खंडित न हो. मासिक शिवरात्रि पर एक मुठ्ठी अक्षत चढ़ाने से मान-सम्मान, धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Published at : 19 Dec 2022 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)