Masik Shivratri 2022: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ा दें ये 5 खास चीज, खुशियों से भर जाएगा वैवाहिक जीवन
प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों ही शिव को अति प्रिय है. मान्यता है कि इन दोनों व्रत के प्रभाव से साधक को जीवन का हर सुख प्राप्त होता है. इस दिन भोलेनाथ को उनके 5 प्रिय अनाज अर्पित करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवा मुठ्ठी यानी कि पांच अनाज जो शिव जी की पूजा में उन्हें एक-एक मुठ्ठी अर्पित किए जाते है. ये पांच अनाज काला तिल, अक्षत, गेंहू, मूंग, अरहर दाल
गेहूं या जौ- विवाह में बाधाएं आ रही है, शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाए तो पौष माह की मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्ठी गेहूं या जौ चढ़ा दें. मान्यता है इससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
काला तिल - साल 2022 की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को एक मुठ्ठी काला तिल अर्पित कर दें. कहते हैं इससे शनि दोष शांति होता है और दांपत्य जीवन में खुशियों का दस्तक होती है. पति-पत्नी के बीच सामंजस बना रहता है.
अरहर दाल - आर्थिक स्थिति कमजोर है या फिर हाथ में पैसा टिक नहीं रहा तो मासिक शिवरात्रि के दिन भोले भंडारी पर एक मुठ्ठी अरहर की दाल चढ़ाएं. ये उपाय धन लाभ के लिए बहुत पुण्यकारी है.
मूंग - मासिक शिवरात्रि में भोलेनाथ को एक मुठ्ठी मूंग अर्पित करने से संतान सुख प्राप्त होता है. निसंतान दंपत्ति साथ मिलकर शंकर जी को मूंग चढ़ाएं.
अक्षत - चावल भोलेनाथ का प्रिय अनाज है. कहते है कि चावल का एक दाना भोलेनाथ को अर्पित करने पर वह साधक के सारे कष्ट हर लेते हैं. चावल को पूर्णता का प्रतीक माना गया है. ध्यान रहे चावल खंडित न हो. मासिक शिवरात्रि पर एक मुठ्ठी अक्षत चढ़ाने से मान-सम्मान, धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -