Masik Shivratri 2022: 21 दिसंबर का दिन है अति शुभ, मासिक शिवरात्रि पर इन उपायों से बरसेगी शिव जी की कृपा
मेष राशि वाले इस दिन शिवलिंग पर गुलाब के फूल में इत्र लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कर्पूर की आरती करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस राशि के लोग मासिक शिवरात्रि पर मध्यरात्रि में घी से महादेव का रूद्राभिषेक करें. आंक का फूल अर्पित करें. कहते हैं इससे संतान संबंधी हर पेशानी का समाधान होगा.
मिथुन राशि के लोग 21 बेलपत्र में ऊं लिखें और एक-एक करके शिव को चढ़ाएं. इसके बाद बैल को हरा चारा खिलाएं. मान्यता है इससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष दूर होता है.
कर्क राशि के जातक पौष मासिक शिवरात्रि पर दूध और दही शिवलिंग पर अर्पित करें. साथ ही एक मुठ्ठी अक्षत भी चढ़ाएं. ये उपाय आपको धन और सौभाग्य लाभ देगा
साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर सिंह राशि के जातकों को भोलेनाथ का शहद युक्त जल से अभिषेक करना चाहिए. भगवान शिव को कनेर का पुष्प तथा लाल रंग का चंदन अर्पित करें. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होगा और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
कन्या राशि को लोग पौष मासिक शिवरात्रि पर भांग, पान का बीड़ा और धतूरा अर्पित करें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करना है. मान्यता है इससे कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती
मासिक शिवरात्रि पर रात्रि के चारों प्रहर में तुला राशि वालों को गन्ने के रस से अभिषेक करना शुभ रहेगा. इस दौरान महामृत्युजंय मंत्र का जाप करना है. ये मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी करता है.
वृश्चिक राशि के लोगों को पौष मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद शिवालय में घी का दीपक लगाएं और घर में रात्रि 12 बजे शहद से शिव का अभिषेक करें. इस विधि से शिवोपासना करने पर शत्रु और ग्रह बाधा दूर होती है.
साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर धनु राशि वाले भोलेनाथ का चंदन से श्रृंगार करें और गेंदे के फूल और एक साफ बेलपत्र अर्पित करें. कहते हैं ये उपाय यश, कीर्ति में वृद्धि करता है.
मकर राशि के स्वामी शनि है. शिव की पूजा से शनि दोष शांति होता है. मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ को नीले रंग के फूल, शमी के फूल अर्पित कर ऊं नम: शिवाय का 108 बार जाप करें. आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्या से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.
कुंभ राशि वाले इस दिन काला तिल शिवलिंग पर अर्पित करें. शिवाष्टाक का पाठ करें. इससे बिगड़े काम बन जाएंगे. अटका हुआ धन वापिस मिल सकता है.
मीन राशि वालों को इस दिन भोलेनाथ का केसल मिश्रित जल से जलाभिषेक करना चाहिए. इससे आरोग्य का वरदान मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -