Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या की रात करें लौंग का टोटका, पैसों से भरा रहेगा पर्स
मौनी अमावस्या की 11 लौंग और कपूर से हवन करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है इससे पैसों की तंगी दूर होती है. पर्स कभी खाली नहीं रहता. साथ ही उधार दिया पैसा जल्द वापस मिल जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल गुलाब और 5 जलते हुए दीये नदी या सरोवर में छोड़े इस उपाय से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती हैं.
माघ की अमावस्या शनिवार को पड़ रही है, इस दिन लौंक का दान करने से राहु दोष समाप्त होता है और घर परिवार में सुख का आगमन होता है.
मौनी अमावस्या पर सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर काले तिल के साथ 5 लौंग अर्पित करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म होगा.
मौनी अमावस्या पर पीपल और बड़ के पेड़ को सीचें और शाम के समय इन पेड़ों के नीचे तेल का दीपक लगाएं. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्ट से छुटकारा मिलता है.
अमावस्या के दिन पानी में खड़ा नमक डालकर पोंछा लगाने से घर से बुरी शक्तियों का प्रभाव नष्ट होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -