Chandra Dosh Upay: चंद्र दोष से रहता है मानसिक तनाव, मुक्ति के लिए सोमवार को करें ये 5 अचूक उपाय
भोलेनाथ ने चंद्र देव को अपने मस्तक पर स्थान दिया है. चंद्र देव को सोम भी कहा जाता है. चंद्रमा मन का कारक है, कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो व्यक्ति मानसिक औऱ शारीरिक रूप से परेशान रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रमा की शुभता पाने के लिए सोमवार के दिन चांदी के पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और शक्कर डालकर चंद्रमा को अर्ध्य दें, ऐसा करने पर चंद्र दोष समाप्त होता है.
सोमवार के दिन विधिवत महादेव का रुद्राभिषेक करें, साथ ही इस दिन चंद्रमा से संबंधित सफेद चीजें जैसे चावल, सफेद फूल, दूध, का दान करें. इससे चंद्र दोष दूर होता है.
सोमवार को शिव जी की पूजा के साथ ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।। मंत्र का एक माला जाप करें. ये चंद्र देव का बीज मंत्र है. ऐसा करने पर चंद्र देव प्रसन्न होते हैं.
चंद्रमा के दूषित होने पर मन अक्सर अशांत रहता है, व्यक्ति गुस्सैल प्रवृत्ति का हो जाता है. ऐसे में मोती को चांदी की अंगूठी में धारण करें. इसे धारण करने के लिए शुभ दिन सोमवार माना गया है. मोती पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इसे पहनने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -