सोमवार के दिन पाएं भोलेनाथ का आशीर्वाद, शिवलिंग पर अर्पित करें इनमें से कोई एक चीज
सोमवार का दिन भोलेशंकर को समर्पित होता है. इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से महादेव की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. शिव पुराण के अनुसार शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें इनमें से कोई भी एक चीज अर्पित कर सकते हैं. आइए जानें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजल- महादेव को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय शिवलिंग पर जल अर्पित करना है. शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. इससे व्यक्ति का चित शांत होता है.
केसर- शास्त्रों के अनुसार शिवजी को लाल केसर से तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है. साथ ही मांगलिक दोष की समाप्ति होती है.
दूध- दूध चढ़ाने से व्यक्ति स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है. इससे महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं.
चीनी- शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं रहती.
इत्र- इत्र से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मन की शुद्धि होती है.
दही- शिवलिंग पर दही अर्पित करने से व्यक्ति परिपक्व बनता है और जीवन में स्थिरता आती है.
देसी घी- मान्यता के अनुसार शिवलिंग पर देसी घी अर्पित कर अभिषेक करने से व्यक्ति बलवान होता है.
चंदन- चंदन लगाने से व्यक्ति को आकर्षक रूप प्रदान होता है. जीवन में मान- सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होती है.
शहद- शहद से वाणि में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जागती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -