Morning tips: हर काम में मिलेगी सफलता, बस सुबह उठने के बाद कर लें ये एक काम
गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा दिया गया है. गाय से जुड़ी हर वस्तु जैसे दुध, घी, गौ मूत्र, गोबर सभी को दैवीय माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशास्त्रों के अनुसार जो सुबह उठने के बाद स्नानादि से निवृत होकर गाय की पूजा करते हैं ऐसे लोगों के घर में मां लक्ष्मी सदा वास करती हैं. इन्हें पैसों के लिए कभी मोहताज नहीं होना पड़ता.
मान्यता है कि प्रतिदिन जो व्यक्ति गौ माता की सेवा करता है, हरा चारा खिलाता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है. ऐसे लोगों के आसपास भी बुरा साया नहीं भटकता.
शास्त्र कहता है कि गौ माता की पीठ पर एक उभरे हुए कुबड़े में सूर्य-केतु नाड़ी होती है. जो हर दिन गौ माता की पीठ सेहलाता है उसके समस्त रोग समाप्त हो जाते हैं. तेज, बल की प्राप्ति होती है.
कहते हैं कि काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रहों की शुभता पाई जा सकती है. इससे शत्रु पर विजय प्राप्त करने का वरदान मिलता है. ध्यान रहे ये काम रोजाना करने पर ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -