एक्सप्लोरर
Morning Tips: सुबह जो करते हैं ये काम मां लक्ष्मी रहती हैं उनपर मेहरबान, होती है तरक्की ही तरक्की
Morning Tips: शास्त्रों में कई ऐसे काम बताए गए हैं जिनका पालन घर के सदस्य करते हैं तो वह परिवार पीढ़ियों तक खुशहाल बना रहता है. ये ऐसे दैनिक कार्य है जो व्यक्ति के सफलता की चाबी है.
![Morning Tips: शास्त्रों में कई ऐसे काम बताए गए हैं जिनका पालन घर के सदस्य करते हैं तो वह परिवार पीढ़ियों तक खुशहाल बना रहता है. ये ऐसे दैनिक कार्य है जो व्यक्ति के सफलता की चाबी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/db7e1b37835802c4605505c8c2708e7e1669643544082499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मॉर्निंग टिप्स
1/7
![तप के बिना सफलता नहीं मिलती. तप अर्थात तपना जैसे आग में तपने के बाद ही सोने का मूल्य बढ़ता है वैसे ही जीवन में परम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तप यानी कि परिश्रम जरूरी है. सुख शांति और धन के लिए निरंतर मेहनत और पुरुषार्थ करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/0d0770b61900b3a38ba93039f1610b4140f7c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तप के बिना सफलता नहीं मिलती. तप अर्थात तपना जैसे आग में तपने के बाद ही सोने का मूल्य बढ़ता है वैसे ही जीवन में परम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तप यानी कि परिश्रम जरूरी है. सुख शांति और धन के लिए निरंतर मेहनत और पुरुषार्थ करें.
2/7
![घर में रोजाना सुबह जो भोजन बनता है उसका एक हिस्सा पशु-पक्षियों के लिए निकालना चाहिए. पहली रोटी गाय की, मछली-चीटी को आटा खिलाएं, कुत्ते को भोजन दें, पक्षियों को दाना डालना इनमें से एक कार्य रोजाना करने से तरक्की का मार्ग आसान हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/b5526631e63fb5a6bbb97b00cdfc43811f077.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में रोजाना सुबह जो भोजन बनता है उसका एक हिस्सा पशु-पक्षियों के लिए निकालना चाहिए. पहली रोटी गाय की, मछली-चीटी को आटा खिलाएं, कुत्ते को भोजन दें, पक्षियों को दाना डालना इनमें से एक कार्य रोजाना करने से तरक्की का मार्ग आसान हो जाता है.
3/7
![अच्छे व्यवहार और विचार व्यक्ति को सम्मान का पात्र बनाते हैं. ये गुण व्यक्ति में संस्कारों से पैदा होते हैं. जो रोज सुबह उठकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/85147f5a928ef5847450afd990d272ae4b55c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अच्छे व्यवहार और विचार व्यक्ति को सम्मान का पात्र बनाते हैं. ये गुण व्यक्ति में संस्कारों से पैदा होते हैं. जो रोज सुबह उठकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.
4/7
![धर्म कर्म के कार्य से जुड़ा मनुष्य कठिन परिस्थितियों में भी अडिग रहता है. नकारात्मकता उससे दूर रहती है लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है. रोजाना सुबह उठने के बाद थोड़ी देर वेदों और ग्रंथों का अध्यन करें. समय का अभाव हो तो मंत्र जाप इसका सरल उपाय है. अपने ईष्टदेव का मंत्र जाप करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/e9f68bae652a4b8104402bbe42a471f2c60e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्म कर्म के कार्य से जुड़ा मनुष्य कठिन परिस्थितियों में भी अडिग रहता है. नकारात्मकता उससे दूर रहती है लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है. रोजाना सुबह उठने के बाद थोड़ी देर वेदों और ग्रंथों का अध्यन करें. समय का अभाव हो तो मंत्र जाप इसका सरल उपाय है. अपने ईष्टदेव का मंत्र जाप करें.
5/7
![योग से ही रोग का नाश होता है. अगर प्रतिदिन योग और व्यायाम के लिए समय निकालेंगे तो दिन तो अच्छा जाएगा ही अपने काम को पूरी क्षमता के साथ पूरा कर पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/abe62774042c929259339f062db49bb002c69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योग से ही रोग का नाश होता है. अगर प्रतिदिन योग और व्यायाम के लिए समय निकालेंगे तो दिन तो अच्छा जाएगा ही अपने काम को पूरी क्षमता के साथ पूरा कर पाएंगे.
6/7
![शास्त्र और हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते हैं मदद से ही सबका भला होता है. कहते हैं सबसे ज्यादा सफल वह होता है जो दूसरों से पाने से अधिक सामने वाले के लिए मदद को तैयार रहता है. रोजाना अपने कार्यस्थल, घर में एक दूसरे का सहयोग करें इससे कार्य भी जल्दी पूरा होगा और मानसिक शांति भी मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/d43f03bc7633478cedea4646c32cff355a1f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शास्त्र और हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते हैं मदद से ही सबका भला होता है. कहते हैं सबसे ज्यादा सफल वह होता है जो दूसरों से पाने से अधिक सामने वाले के लिए मदद को तैयार रहता है. रोजाना अपने कार्यस्थल, घर में एक दूसरे का सहयोग करें इससे कार्य भी जल्दी पूरा होगा और मानसिक शांति भी मिलेगी.
7/7
![रसोई घर का अहम हिस्सा है. यहां मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का विराजमान होती हैं. ऐसे में सुबह स्नाना के बाद ही रसोई में प्रवेश करना शुभ होता है. कहते इससे धन और अन्न के लिए कभी मोहताज नहीं होना पड़ता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/80727e9d80172f05500b96f1de66fb6712624.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रसोई घर का अहम हिस्सा है. यहां मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का विराजमान होती हैं. ऐसे में सुबह स्नाना के बाद ही रसोई में प्रवेश करना शुभ होता है. कहते इससे धन और अन्न के लिए कभी मोहताज नहीं होना पड़ता.
Published at : 29 Nov 2022 06:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)