Morning Tips: हर सुबह इस काम से करेंगे शुरुआत, तो जीवन होगा खुशहाल
शास्त्रों के अनुसार रोजाना सुबह के समय पक्षियों को दाना डालने से आने वाला संकट खत्म हो जाता है. पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है. कठीन काम भी पूरे हो जाते हैं. पक्षियों का भरण पोषण करने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचींटि, चिड़िया, कबूतर, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों को नियमित तौर पर दाना-पानी देने से मानसिक शांति मिलती है. कुंडली में अशुभ फल दे रहे ग्रह शांत होते हैं.
पशु-पक्षियों को उनका आहार देने से पहले ये ध्यान रखे की जहां दाना डाल रहे हैं वह जगह साफ-सुथरी हो तभी शुभ फल मिलता है. मात्र औपचारिकता के लिहाज से ये काम न करें.
घर की छत पर राहु का प्रभाव होता है. ऐसे में ध्यान रखें की कबूतर को कभी छत पर दाना न डालें. कबूतर जहां बैठते हैं वहां गंदगी कर देते हैं, छत गंदी होने पर राहु अशुभ फल देने लगता है.
घर में काली चीटियां है तो उन्हें आटा खिलाने से दुर्भाग्य खत्म होता है, ये बहुत शुभ मानी जाती है. काली चींटियों को भगवान विष्णु का भी स्वरूप माना जाता है.
कहते हैं अगर सुबह घर के द्वार पर गौ माता के दर्शन हो जाए तो इसे मां लक्ष्मी की प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में गाय को बिना रोटी दिए जाने न दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -