Morning Tips: सुबह की इन गलतियों से घर छोड़कर चली जाती हैं देवी लक्ष्मी, हर काम में आती है रुकावट
देर तक सोना न शरीर के लिए अच्छा है और न ही जीवन के लिए. देर तक सोने वालों को एक के बाद एक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके दो नुकसान है एक तो तय समय पर आप लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाएंगे और दूसरा धीरे-धीरे शरीर बीमारियों की जद में आ जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुबह घर के द्वार पर गाय का दिखना धन लक्ष्मी की प्रसन्नता का प्रतीक माना गया है. भूलकर भी गाय को बिना भगाएं नहीं. उसे भोजन दें और फिर सहलाने के बाद सम्मानपूर्वक व्यवहार करें. गाय का अनादर करने पर मां लक्ष्मी का रूठ जाती हैं और व्यक्ति आर्थिक परेशानियों से घिर जाता है.
जहां तुलसी होती है वहां लक्ष्मी का वास माना जाता है, लेकिन बिना स्नान के तुलसी को स्पर्श करना तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. कहते हैं सुबह बिना स्नान और प्रणाम किए तुलसी को तोड़ना नहीं चाहिए,इससे दुर्भाग्य आता है.
शास्त्रों के अनुसार बिना नहाए खाना बनाना और भोजन ग्रहण करना दुर्भाग्य लाता है. ऐसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का डेरा डला रहता है.
सुबह घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. गलती से भी उन्हें अपशब्द न बोलें, न ही उनके प्रति द्वेष की भावना लाएं. जिन घरों में बड़ों का अपमान होता है वहां लक्ष्मी विराजमान नहीं होती.
शास्त्रों के अनुसार रात में जूठे बर्तन रखने से घर में दरिद्रता आती है. कहते हैं यही बर्तन जब सुबह व्यक्ति देखता है तो उसके शरीर में सकारात्मक प्रभाव की कमी आने लगती है ऐसे में अपने कार्य को पूरा करने में बाधा आने लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -