Morning Tips: सुबह उठकर कर लें ये काम, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते, मां लक्ष्मी होंगी बहुत प्रसन्न
बड़ों के चरण छून के अर्थ है पूरी श्रृद्धा के साथ उनके आगे नतमस्तक होगा. शुभ कार्य या त्योहारों पर तो बड़ों का आशीर्वाद लिया ही जाता है लेकिन अगर ये काम रोज सुबह उठने के बाद किया जाए तो जीवन में तरक्की का रास्ते खुल जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशीर्वाद के तौर पर उनका हाथ हमारे सिर के ऊपरी भाग को और हमारा हाथ उनके चरण को स्पर्श करता है, मान्यता है ऐसा करने पर पूजनीय व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर में प्रवेश करती हैं जिससे बुद्धि , विद्या में वृद्धि होती है. इस पॉजिटिव एनर्जी के बलबूते व्यक्ति दिनभर ऊर्जावान रहता है.
सुबह-सवेरे या फिर रोजाना घर से बाहर निकलने पर माता पिता सहित घर में रहने वाले सभी बड़ों को प्रणाम करने से बिगड़े काम बन जाते है. बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद में इतनी शक्ति होती हैं कि व्यक्ति की ग्रह दशी भी अनुकूल हो जाती है.
चरण स्पर्श करने से जातक के मनोबल में बढ़ोत्तरी होती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है क्योंकि जहां बड़ों का सम्मान होता है उस घर में धन की कमी नहीं रहती.
बुजुर्गो का आशीष सुरक्षा कवच होता है, ये व्यक्ति की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है, व्यक्ति सफलता को हासिल करने में कामयाब होता है. आयु, बल, यश, कीर्ति, धन लाभ के लिए चरण वंदना बहुत लाभकारी मानी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -