Safalta Ki Kunji: सफलता के लिए बॉडी लैंग्वेज निभाती है बड़ी भूमिका, भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ मानी जाती है ये मुद्राएं
बॉडी लैंग्वेज यानी देह की भाषा. बॉडी लैंग्वेज का बेहतर होना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि हर बार संवाद केवल शब्दों से नहीं बल्कि देह मुद्राओं के जरिए भी होता है. इसलिए आपकी बॉडी लैंग्वेज का प्रभाव आपके करियर पर भी पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर हम कई लोगों से मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हैं. हाथ मिलाते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. हाथ इस तरह से मिलाएं कि वार्म वेलकम का भाव नजर आए.
अगर आप हाथ मिलाने में असहज महसूस करते हैं तो नमस्कार भी कर सकते हैं. भारतीय संस्कृति में नमस्कार की मुद्रा को सबसे सहज और बेहतर माना जाता है.
बॉडी लैंग्वेज में आंखों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसलिए आप जिस काम को कर रहे हों उस समय अपनी आंखें उसी काम पर टिकी रखनी चाहिए. इससे संवाद का स्तर बढ़ता है और यह काम के प्रति आपकी गंभीरता को दर्शाता है.
सफलता के लिए बोलने के साथ ही सुनने की कला भी होनी चाहिए. इसलिए जब सामने वाला आपसे कुछ जरूरी बातें कह रहा हो तो उसे एक जगह टिककर रहने के बजाय थोड़ा झुककर सुने. यह आदत भी आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाती है.
किसी जरूरी काम को लेकर बात करते समय आप लोगों के बीच सीधे खड़े होने की आदत डालें. एक पैर पर अधिक जोर देकर खड़े होना या तिरछे खड़े होना संवाद को प्रभावित करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -