Name Personality: मन से चंचल और सेंसिटिव होते हैं जिनका नाम 'C' लेटर से शुरु होता है, जानें इनके नेचर की रोचक बातें
जिन लोगों का नाम 'सी' लेटर ( C Letter) यानि च अक्षर से शुरु होता है. उन लोगों का नंबर होता है 3, वहीं सी लेटर के स्वामी है गुरु देव बृहस्पति (Jupiter). सी लेटर वाले लोग बहुत ही ज्यादा मल्टी टैलेंटेड होते हैं. दिल के साफ, अच्छे दोस्त और सोशली बहुत ही ज्यादा एक्टिव होते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसी लेटर अपनी आकृति चंद्रमा के जैसे होते से चंद्र से बहुत प्रभावित होता है. ऐसे लोग काफी ज्यादा सेंसिटिव होते हैं. बहुत ही ज्यादा जल्दी इमोशनल हो जाते हैं. साथ ही ऐसे लोगों को दूसरों की बातें बहुत जल्दी दुख पहुंचा जाती है.
सी लेटर वाले लोग दूसरों को परेशान नहीं करते, ये लोग दूसरों को दुख भी नहीं देते. लेकिन कभी-कभी ये लोग आलस्य में डूब जाते है और खुद को लेकर बहुत केयरलेस बन जाते हैं. मूडी किस्म के होते हैं सी लेटर वाले, एक काम को करते-करते जल्दी बोर हो जाते हैं .
सी लेटर वाले लोग अपने काम को बहुत ही अलग तरीके से पेश करते हैं. सी लेटर वालों के कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत बढ़िया होते हैं , ये लोग लिखते बहुत अच्छा है और सोशली काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. मन के बहुत चंचल होते हैं और ऐसे लोगों को ग्रुप और गॉसिप से बच कर रहने की जरुरत है क्योंकि ये लोग कई बार कुछ ऐसे बोल जाते हैं जिससे दूसरों को बुरा लग सकता है.
सी लेटर वाले लोग गुरुवार के दिन पूजा करें, ये दिन आपके लिए बहुत बढ़िया है. इस दिन की गई पूजा का फल आपको जरुर मिलेगा. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहने और नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर नहाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -