एक्सप्लोरर
नवरात्र की तृतीया को पहने ग्रे कलर के कपड़े, देखें इन बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का अंदाज़

नवरात्र ग्रे कलर
1/10

नवरात्र का तीसरा दिन यानी तृतीया, माता चन्द्रघंटा को समर्पित होता है. इस दिन ग्रे कलर पहनना शुभ माना गया है. ये रंग बाकी रंगों से थोड़ा अलग होता है. अगर आपको भी लगता है कि इस रंग के कपड़े कैसे लगेंगे तो इन बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को देखकर अपनी शंका खत्म कर लें.
2/10

अनीता हंसनदानी की नेट की साड़ी को हेवी वर्क के ब्लाउज ने स्पेशल टच दे दिया है. उस पर गजब ढा रहा है उनका चोकर.
3/10

जैक्लीन की ये गोल्डन बॉर्डर की साड़ी शेडेड है और इस पर बड़ी सी रिंग ने साड़ी को कांप्लीमेंट किया है. इसे मेटल ज्यूलरी के साथ पहना जा सकता है.
4/10

डेज़ी शाह की ग्रे साड़ी में कहीं-कहीं प्रिंट हैं जो साड़ी को डिफरेंट लुक दे रहे हैं. पिंक बॉर्डर ने खूबसूरती निखार दी है.
5/10

सोनम की ये ग्रे ड्रेस गोल्डन के साथ कांबो होने पर भी उतनी ही खूबसूरत दिख रही है. झुमकों से लुक और बढ़ गया है.
6/10

माधुरी की इस ग्रे कलर की साड़ी को खूबसूरत बना रहा है इसका सीक्वेंस वर्क. कुंदन की ज्यूलरी से लुक और स्पेशल लग रहा है.
7/10

नयनतारा ने अपनी ग्रे साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज से सजाया है. उनका लुक इनहेंस कर रही है हेवी ज्यूलरी और मिनिमल मेकअप.
8/10

राकुल प्रीत की ये ग्रे साड़ी खास बन रही है हॉल्टर नेक के ब्लाउज से. इसे मेटल की ज्यूलरी के साथ पेयर करें.
9/10

आलिया का ये ग्रे सूट उसके नेट दुपट्टे के कारण स्पेशल लग रहा है. इसे हाई हील और लाइट ईयर रिंग्स के साथ पेयर कर सकते हैं.
10/10

साउथ की अभिनेत्री रश्मिका की इस ग्रे साड़ी के साथ टाइट बन खूब फब रहा है. जाल पैटर्न के ब्लाउज से ये ड्रेस रिच लग रही है.
Published at : 09 Oct 2021 01:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion