एक्सप्लोरर
Navratri 2022 Totke: नवरात्रि में आज मां चंद्रघंटा की पूजा के बाद करें 10 रुपये का ये टोटका, आर्थिक समस्या से मिलेगी राहत
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान है. धन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए नवरात्रि में किए उपाय बहुत फलदायी साबित होते हैं. जानते हैं नवरात्रि के टोटके
![नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान है. धन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए नवरात्रि में किए उपाय बहुत फलदायी साबित होते हैं. जानते हैं नवरात्रि के टोटके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/8b05a94a2153a9a072ee07be19bc235d1664341675705499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्रि 2022 पान का टोटका
1/5
![कर्ज से मुक्ति - मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा कर दारिद्रय दुःख भय हरिणी का त्वदन्या सर्वोपकार करणाय सदार्द चित्ता इस मंत्र का 51 बार जाप करें. मान्यता है इससे जल्द आपका कर्ज उतर जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/43303d58cfb5ae1216b2ca517673c8a396876.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्ज से मुक्ति - मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा कर दारिद्रय दुःख भय हरिणी का त्वदन्या सर्वोपकार करणाय सदार्द चित्ता इस मंत्र का 51 बार जाप करें. मान्यता है इससे जल्द आपका कर्ज उतर जाएगा.
2/5
![पैसों की परेशानी- नवरात्रि के दिनों में एक पान के पत्ते में ह्रीं लिखें और देवी दुर्गा को रोजाना पूजा में अर्पित करें. ये उपाय पंचमी तक करें. फिर महानवमी के दिन उन पत्तों को अपने धन स्थान या तिजोरी में रख लें. मान्यता है इससे पैसों की कमी दूर होती है. धन लाभ मिलती है. एक पान का पत्ता 10 रुपए का आता है ऐसे में ये छोटा सा टोटका बहुत असरदार साबित हो सकता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/5afc47facc4bf0f4f2079c63276705845a2ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैसों की परेशानी- नवरात्रि के दिनों में एक पान के पत्ते में ह्रीं लिखें और देवी दुर्गा को रोजाना पूजा में अर्पित करें. ये उपाय पंचमी तक करें. फिर महानवमी के दिन उन पत्तों को अपने धन स्थान या तिजोरी में रख लें. मान्यता है इससे पैसों की कमी दूर होती है. धन लाभ मिलती है. एक पान का पत्ता 10 रुपए का आता है ऐसे में ये छोटा सा टोटका बहुत असरदार साबित हो सकता है
3/5
![संपत्ति को लेकर विवाद- घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं, परिवार के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही हो तो नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा नामावली का पाठ करें. इससे प्रॉपर्टी से संबंधित समस्या का समाधान होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/d34395c3f0d261747f3d9920948d1ce02668d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संपत्ति को लेकर विवाद- घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं, परिवार के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही हो तो नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा नामावली का पाठ करें. इससे प्रॉपर्टी से संबंधित समस्या का समाधान होगा.
4/5
![पैसा आता है लेकिन स्थिर नहीं रहता या किसी को दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करें और सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करें. कहते हैं इससे लंबे अरसे से अटका धन प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का घर में वास रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/7ad0a935fdf26ea21c1bb62459b41274fc61a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैसा आता है लेकिन स्थिर नहीं रहता या किसी को दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करें और सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करें. कहते हैं इससे लंबे अरसे से अटका धन प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का घर में वास रहेगा.
5/5
![मंगल करेगा कल्याण - धर्म ग्रंथों के अनुसार मां चंद्रघंटा की पूजा करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है. इसके लिए मां को लाल फूल चढ़ाएं और लाल रंग की वस्तु देवी को अर्पित कर किसी गरीब को दान दें. इससे मंगल की शुभता प्राप्त होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/e182afb1a259a960a81e01be900e089441975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगल करेगा कल्याण - धर्म ग्रंथों के अनुसार मां चंद्रघंटा की पूजा करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है. इसके लिए मां को लाल फूल चढ़ाएं और लाल रंग की वस्तु देवी को अर्पित कर किसी गरीब को दान दें. इससे मंगल की शुभता प्राप्त होगी.
Published at : 28 Sep 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)