Navratri 2022 Totke: नवरात्रि में आज मां चंद्रघंटा की पूजा के बाद करें 10 रुपये का ये टोटका, आर्थिक समस्या से मिलेगी राहत
कर्ज से मुक्ति - मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा कर दारिद्रय दुःख भय हरिणी का त्वदन्या सर्वोपकार करणाय सदार्द चित्ता इस मंत्र का 51 बार जाप करें. मान्यता है इससे जल्द आपका कर्ज उतर जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैसों की परेशानी- नवरात्रि के दिनों में एक पान के पत्ते में ह्रीं लिखें और देवी दुर्गा को रोजाना पूजा में अर्पित करें. ये उपाय पंचमी तक करें. फिर महानवमी के दिन उन पत्तों को अपने धन स्थान या तिजोरी में रख लें. मान्यता है इससे पैसों की कमी दूर होती है. धन लाभ मिलती है. एक पान का पत्ता 10 रुपए का आता है ऐसे में ये छोटा सा टोटका बहुत असरदार साबित हो सकता है
संपत्ति को लेकर विवाद- घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं, परिवार के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही हो तो नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा नामावली का पाठ करें. इससे प्रॉपर्टी से संबंधित समस्या का समाधान होगा.
पैसा आता है लेकिन स्थिर नहीं रहता या किसी को दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करें और सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करें. कहते हैं इससे लंबे अरसे से अटका धन प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का घर में वास रहेगा.
मंगल करेगा कल्याण - धर्म ग्रंथों के अनुसार मां चंद्रघंटा की पूजा करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है. इसके लिए मां को लाल फूल चढ़ाएं और लाल रंग की वस्तु देवी को अर्पित कर किसी गरीब को दान दें. इससे मंगल की शुभता प्राप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -