Navratri 2022 Colours: नवरात्रि में 9 रंगों का है विशेष महत्व, जानें किस देवी को पसंद है कौन सा रंग
नवरात्रि प्रतिपदा तिथि (सफेद)- मां दुर्गा का सबसे प्रिय लाल है, लेकिन इसके अतिरिक्त रंग भी हैं जिनका प्रयोग नवरात्रि में किया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर 2022 यानी की सोमवार को मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. सोमवार को सफेद रंग अति शुभ माना जाता है. मां शैलपुत्री को सफेद रंग बहुत प्रिय है. श्वेत रंग शुद्धता और शांति का प्रतीक है. इसे धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्रि द्वितीया तिथि (लाल)- शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन 27 सिंतबर 2022,मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. इस दिन लाल रंग का उपयोग करना शुभ माना गया है. लाल रंग साहस, पराक्रम और प्रेम का प्रतीक है.
नवरात्रि तृतीया तिथि (नारंगी)- शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. 28 सितंबर 2022, बुधवार को मां चंद्रघंटा की आराधना में नारंगी रंग के वस्त्र धारण करें. नारंगी रंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
नवरात्रि चतुर्थी तिथि (पीला)- नवरात्रि का चौथा दिन 29 सितंबर 2022, गुरुवार को मां कूष्मांडा की पूजा होगी. इस दिन पीला रंग अति शुभ माना गया है. पीला रंग उमंग का प्रतीक है.
नवरात्रि पंचमी तिथि (हरा)- शारदीय नवरात्रि मे पांचवा दिन 30 सिंतबर 2022, शुक्रवार को मां स्कंदमाता की उपासना करें. पांचवे दिन हरे रंग का प्रयोग करने से ऊर्जावान रहने में मदद मिलेगी. हरा रंग कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है.
नवरात्रि षष्ठी तिथि (ग्रे या भूरा)- 1 अक्टबूर 2022, शनिवार यानी छठे दिन मां कात्यानी की पूजा होगी. नवरात्रि में ग्रे यानी स्लेटी रंग बुराईयों को नष्ट करने वाला माना गया है.
नवरात्रि सप्तमी तिथि (नीला)- शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. 2 अक्टूबर 2022, रविवार मां काली की पूजा में नीलें रंग का उपयोग शुभ माना गया है. नीला रंग निडरता को दर्शाता है.
नवरात्रि अष्टमी तिथि (जामुनी)- नवरात्रि के आठवें दिन 3 अक्टूबर 2022, सोमवार को महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. मां महागौरी को जामुनी रंग प्रिय है. इस दिन कन्या पूजन का विधान है.
नवरात्रि नवमी तिथि (गुलाबी)- शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन 4 अक्टूबर 2022 को मां सिद्धिदात्री की उपासना होगी. सिद्धिदात्री देवी को ज्ञान प्रदान करने वाली देवी माना जाता है, इस दिन गुलाबी रंग का प्रयोग करें. गुलाबी रंग प्रेम और नारीत्व का मानक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -