Navratri Totke: नवरात्रि में इस तरह करें कपूर का इस्तेमाल, बनने लगेंगे बिगड़े काम
बन जाएंगे बिगड़े काम- लाख कोशिशों के बाद भी काम में सफलता नहीं मिल रही है कोई न कोई रुकावट आ जाती है तो नवरात्रि के दिनों में एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं. नौ दिन तक ये टोटका आजमाएं. मान्यता है इससे सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरी रहेगी तिजोरी- नवरात्रि में कपूर से मां की आरती करना बहुत फलदायी माना गया है. नौ दिन तक सुबह कपूर को पूरे घर में घुमाएं और देवी लक्ष्मी की आरती करें. मान्यता है इससे गरीब भी धनवान बन जाता है.
अटका हुआ धन- पैसा हाथ में नहीं टिक रहा, अनावश्यक खर्चे हो रहे हैं या फिर लंबे समय से अटका धन मिलने के कोई आसार नजर ना आए तो नवरात्रि में एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
रोगों का होगा नाश- गंभीर बीमारियों ने घेर रखा हो, इलाज के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम न दिखें तो पानी में कपूर के तेल की दो बूंद डालकर स्नान करें. कहते हैं इससे शरीर स्वच्छ होता है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धीरे-धीरे बीमारी खत्म होने लगती है
वास्तु दोष- घर में वास्तु दोष होने से परिवार के बीच तनातनी बनी रहती है, आए दिन झगड़े होते हैं पति-पत्नी में कड़वाहट पैदा होती है. इससे राहत पाने के लिए घर के चारों कोनों में एक कपूर का टुकड़ा रख दें. जैसे-जैसे ये गलता जाएगा घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -