New Year 2021: साल के पहले दिन खरीदकर लाएं ये शुभ और मंगल प्रतीक चिन्ह, साल भर घर में बनी रहेगी समृद्धि
स्वास्तिक - कहते हैं स्वास्तिक में स्वयं भगवान गणेश ही निवास करते हैं. इसीलिए इस प्रतीक चिन्ह को सबसे पवित्र माना जाता है. नए साल में पहले दिन स्वास्तिक खरीदकर घर लाना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोरपंख - अगर सोए भाग्य को जगाना है तो नए साल के पहले दिन मोर पंख घर में स्थापित करें. आपका भाग्योदय होगा और आप जीवन में तरक्की ही तरक्की करेंगे.
हाथी - अगर आपकी कुंडली में राहु और केतु का बुरा प्रभाव है तो घर में चांदी के हाथी की प्रतिमा रखी जा सकती है. इससे ना केवल उनका प्रभाव कम होगा वहीं अगर चांदी के हाथी की मूर्ति न ले सकें तो गणेश जी की मूर्ति रखी जा सकती है.
कछुआ - घर में शांति, खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए कछुए को रखना शुभ माना जाता है. ये घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.
लघु नारियल - माना जाता है कि नारियल यानि श्रीफल में त्रिदेव निवास करते हैं. इसीलिए हर शुभ कार्य में नारियल को शामिल किया जाता है. वहीं अगर नए साल के मौके पर घर में नारियल लाकर रखा जाए तो धन की कमी कभी नहीं होती.
तोते की तस्वीर - तोते को काफी शुभ पक्षी माना जाता है और अगर घर में इस पक्षी की तस्वीर लगा दी जाए तो काफी शुभ फल देता है. कहते हैं तोता सौभाग्य लाता है. खासतौर से जोड़े में तस्वीर लगाई जाए तो और भी अच्छा माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -