Vastu Tips For New Year 2022: नए साल पर किस्मत को चमकाने के लिए कर लें ये उपाय, बस घर ले आएं गुडलक प्लांट
वास्तु के अनुसार कुछ पौधों को घर में दिशा के अनुसार लगाने पर वे शुभ परिणाम देते हैं. इन पौधों को गुडलप प्लांट भी कहा जाता है. नए साल की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में आप भी इनमें से कोई पौधा घर लाकर अपनी किस्मत चमका सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक का पौधाः अकसर पार्कों में या खुली जगह में लगा दिखाई देता है. अशोक का पौधा पॉजिटिव एनर्जी से भरा होता है. कहते हैं कि ये काफी शुभ फल देता है. इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यहां तक की अशोक का पौधा लगाने से घर के आसपास लगे अन्य अशुभ पौधों के प्रभाव भी समाप्त हो जाते हैं.
मनी प्लांटः जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा होगा. मनी मतलब लक्ष्मी जी का पौधा. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. और परिवार में आय के नए रास्ते बनते हैं. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट जितना हरा-भरा होगा आर्थिक स्थिति में उतना ही सुधार होगा. बता दें कि इसे हमेशा अग्नेय कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होते हैं.
तुलसी का पौधाः तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है. इसे घर की बालकनी या खिड़की की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. वहीं, तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं.
बरगद का पौधाः बरगद का पौधा वैसे तो लोग घर में लाकर नहीं लगाते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो छोटे से गमले में इसे लाकर लगा सकते हैं. या फिर इसे घर से थोड़ी ही दूरी पर लगा सकते हैं. बरगद के पौधे को हमेशा पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. मान्यता है कि ये पौधा आसपास का वातावरण शुद्ध करता है और सभी मनोकामनाएं पूरी करता है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -