Welcome 2022: नए साल पर घर ले आएं ये शुभ और मंगल प्रतीक चिन्ह, सालभर घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
ऐसा माना जाता है कि नए साल के दिन कुछ शुभ और अच्छे कार्य करने से उनको सालभर शुभ फल मिलेंगे और साल अच्छा गुजरेगा. ऐसे में में नए साल पर कुछ शुभ चीजों को घर लाकर आप नए साल की शुभ शुरुआत कर सकते हैं. आइए जानें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधार्मिक मान्यता है कि स्वास्तिक के चिन्ह में स्वंय श्री गणेश जी का वास होता है. इसलिए इस प्रतीक चिन्ह को सबसे शुभ माना जाता है. नए साल के पहले ही दिन स्वास्तिक खरीद कर घर लाना शुभ होता है. इसलिए आप भी स्वास्तिक ले आएं.
नए साल पर घर में कछुआ रखने से घर में सुख-शांति, खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
कहते हैं कि अगर आपकी कुडंली में राहु और केतु का बुरा प्रभाव है, तो नए साल पर चांदी के हाथी की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. इससे उनका प्रभाव कम हो जाएगा. बता दें कि चांदी के हाथी की जगह गणेश जी की मूर्ति भी लगाई जा सकती है.
ऐसा माना जाता है कि श्रीफल में त्रिदेवों का वास होता है. इसलिए हर शुभ कार्य में नारियल को शामिल किया जाता है. वहीं, अगर नए साल पर घर में नारियल लाया जाए, तो सालभ धन की कमी नहीं रहती.
मान्यता है कि सोए हुए भाग्य को फिर से जगाने के लिए घर में मोर पंख स्थापित किया जाना चाहिए. इसलिए नए साल के पहले ही दिन घर में मोर पंख ले आएं. इससे भाग्य उदय होगा और जीवन में तरक्की करेंगे.
कहते हैं कि घर में तोते की तस्वीर लगाने से काफी शुभ फल मिलते हैं. तोता सौभाग्य लाता है. खासतौर से अगर तोते की तस्वीर जोड़े से लगाई जाए, तो फायदेमंद होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -