एक्सप्लोरर
New Year 2023 Totke: नए साल में घर के इस स्थान पर रख दें तुलसी की मंजरी, सालभर हरी-भरी रहेगी जेब
New Year 2023 Totke Upay: जिस घर में तुलसी होती है वहां लक्ष्मी का वास माना जाता है. शास्त्रों में तुलसी की मंजरी के कुछ खास उपाय बताए गए हैं जो धन और समृद्धि की कभी कमी नहीं होने देते.

साल 2023 उपाय
1/6

लक्ष्मी जी रूठ गईं है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो नए साल के पहले शुक्रवार पर मां लक्ष्मी को मंजरी अर्पित करें. इससे देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान होगी. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा.
2/6

घर में अशांति का माहौल है और छोटी बातों पर भी आए दिन झगड़ा हो रहा है तो शुभ दिन में मंजरी को तोड़कर रख लें और सुबह रोजाना गंगाजल में मंजरी डालकर घर के हर कोने में छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. खयाल रखें की मंजरी के दाने पैरों में न आएं.
3/6

नए साल के पहले दिन संतान और वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए शिवलिंग पर दूध में मंजरी मिलाकर अर्पित करें. शिव और गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ा सकते लेकिन मंजरी चढ़ाने से पारिवारिक सुख का लाभ मिलता है.
4/6

तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से जेब हमेशा हरी भरी रहती है. इसे कपड़े में बांधने से पहले लक्ष्मी-नारायण को अर्पित करें. मान्यता है कि ये उपाय साल 2023 के पहले दिन करने से सालभर बरकत बनी रहती है.
5/6

image 5
6/6

तुलसी में ज्यादा मंजरी का आना शुभ संकेत नहीं होता. ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, जब भी तुलसी पर अधिक मंजरी आती है तो इसका अर्थ है की तुलसी दुखी हैं. जो सुख-समृद्धि में कमी लाती है. तुलसी से मंजरी को हटाने पर पौधे का अच्छे से विकास होता है.
Published at : 16 Dec 2022 04:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion