New Year 2023 Totke: नए साल में घर के इस स्थान पर रख दें तुलसी की मंजरी, सालभर हरी-भरी रहेगी जेब
लक्ष्मी जी रूठ गईं है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो नए साल के पहले शुक्रवार पर मां लक्ष्मी को मंजरी अर्पित करें. इससे देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान होगी. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में अशांति का माहौल है और छोटी बातों पर भी आए दिन झगड़ा हो रहा है तो शुभ दिन में मंजरी को तोड़कर रख लें और सुबह रोजाना गंगाजल में मंजरी डालकर घर के हर कोने में छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. खयाल रखें की मंजरी के दाने पैरों में न आएं.
नए साल के पहले दिन संतान और वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए शिवलिंग पर दूध में मंजरी मिलाकर अर्पित करें. शिव और गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ा सकते लेकिन मंजरी चढ़ाने से पारिवारिक सुख का लाभ मिलता है.
तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से जेब हमेशा हरी भरी रहती है. इसे कपड़े में बांधने से पहले लक्ष्मी-नारायण को अर्पित करें. मान्यता है कि ये उपाय साल 2023 के पहले दिन करने से सालभर बरकत बनी रहती है.
image 5
तुलसी में ज्यादा मंजरी का आना शुभ संकेत नहीं होता. ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, जब भी तुलसी पर अधिक मंजरी आती है तो इसका अर्थ है की तुलसी दुखी हैं. जो सुख-समृद्धि में कमी लाती है. तुलसी से मंजरी को हटाने पर पौधे का अच्छे से विकास होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -