एक्सप्लोरर
Palmistry: अगर हाथ में हैं ये रेखाएं तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता, जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी

हस्तरेखा शास्त्र
1/6

हर व्यक्ति जीवन में अमीर बनने और पैसा कमाने के लिए खूब मेहनत, पूजा-पाठ और कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन अगर किसी की लकीरों में धनवान बनना नहीं लिखा, तो वे नहीं बनता. फिर चाहे वे कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें. आइए जानते हैं हाथों की कौन सी लकीरें व्यक्ति को धनवान बनाती हैं.
2/6

भाग्य रेखा और सूर्य पर्वत- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर भाग्य रेखा से कोई दूसरी रेखा निकलकर सीधे सूर्य पर्वत तक जा रही है तो ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. ऐसे में इन्हें कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.
3/6

त्रिकोण का निशान- किसी जातक के हथेली में जीवन, मस्तिष्क और भाग्य रेखा मिलकर त्रिकोण बनाती है तो ऐसे लोग अमीर बनते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार ऐसे लोग संतोषजनक धन अर्जित करते हैं और जीवन में एक सफल स्थान पर पहुंचते हैं. इतनी ही नहीं, ये ऐशोआराम के साथ जीवन यापन करते हैं.
4/6

भाग्य रेखा और शनि पर्वत- जिन जातकों की हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर बिना कटे-टूटे शनि पर्वत तक जाती है, उन्हें अचानक से धन लाभ होता है. साथ ही, ऐसे जातकों को जीवन में धन की कमी कभी महसूस नहीं होती.
5/6

शुक्र, सूर्य और गुरू पर्वत- अगर हाथों की हथेली में शुक्र, सूर्य और गुरु पर्वत पुष्ट और उभार लिए हुए है तो ये धनवान होने का संकेत देता है. ऐसे लोगों को धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता. हस्तरेखा शास्त्र के का मानना है कि अमीर लोगों की हथेली में ये पर्वत उभार लिए होता है.
6/6

भाग्य, मस्तिष्क और जीवन रेखा- जब भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा मिलकर M का निशान बनाते हैं तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसे लोग 35-55 साल की उम्र में धनवान बनते हैं. और इन लोगों के पास पैसों की कमी नहीं रहती.
Published at : 30 Jan 2022 08:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion