Paush Purnima 2023: पौष पूर्णिमा पर आज गलती से भी न करें ये काम, धनवान भी हो जाता है कंगाल
पौष पूर्णिमा के दिन काले रंग का उपयोग न करें. ये तिथि लक्ष्मी-नारायण और चंद्रमा को समर्पित हैं. काला रंग के वस्त्र पहनने से देवी लक्ष्मी की पूजा का फल नहीं मिलता. व्रत व्यर्थ चला जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपौष पूर्णिमा का व्रत तभी फलता है जब घर-परिवार में शांति का माहौल हो. इस दिन घर में किसी तरह का झगड़ा और आपसी कलह नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दरिद्रता का वास होता है. क्रोध से बचें
पौष पूर्णिमा इस बार शुक्रवार को है और इस दिन फटे और गंदे कपड़े नहीं पहनना चाहिए. इससे राहु कमजोर होता है.
इस दिन पैसों का लेनदेन न करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर से लक्ष्मी चली जाती है. व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा में तुलसी का उपयोग न करें. वहीं सबुह विष्णु जी की पूजा में अक्षत शामिल न करें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि चली जाती है.
पौष पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन, शराब का सेवन गलती से भी न करें. इससे पुण्य की जगह पाप के भागी बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -