Phulera Dooj 2023: लव लाइफ में आ रही समस्याओं को दूर करेगा फुलेरा दूज का ये उपाय, शीघ्र होगी शादी
अपने लव पार्टनर से शादी में कोई विघ्न आ रहा है तो फुलेरा दूज के दिन भोजपत्र पर पीले रंग के चंदन से प्रेमी का नाम लिखें राधा-कृष्ण मंदिर में अर्पित करें. कहते हैं इससे लव लाइफ में चल रही समस्याओं का अंत होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्या के विवाह में विलंब हो रहा है तो फुलेरा दूज पर “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”मंत्र का 108 बार जाप करें.
शादी के बाद पति-पत्नी के बीच खटास आ गई है, विचार मेल नहीं खाते तो फुलेरा दूज के दिन एक गुलाबी रंग का बड़ा धागा लें राधा-कृष्ण के चरणों में अर्पित कर प्रार्थना करें. इसके बाद घर आकर बेडरूम के बेड के चारों पावों में ये गुलाबी धागा बांध दें. दोनों के बीच मिठास बढ़ेगी.
इस दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी का मालती या गुलाब के फूल से श्रृंगार करें. गुलाब में इत्र लगाकर कान्हा को गोकुल नाथाय नमः इस दिन आठ अक्षरों वाले श्रीकृष्ण मंत्र का जाप जो भी भक्त करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
फुलेरा दूज हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाई जाती है. इस दिन पहली बार राधा कृष्ण ने फूलों की होली खेली थी. ब्रज में इस त्योहार की खास रौनक रहती है.
फुलेरा दूज पर श्रीकृष्ण को पीले वस्त्र, पीले फूल और गोपी चंदन जरुर चढा़एं. कहते हैं इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -