Navagraha Plants: नवग्रह से जुड़े हैं ये पेड़-पौधे, पूजा से मिलते हैं चमत्कारी फल
आंकड़ा (सूर्य) – आंकड़ा का पौधा सूर्य ग्रह से संबंधित होता है. इसे आक या मदार भी कहा जाता है. इस पौधे की पूजा से बौद्धिक प्रगति और स्मृति शक्ति का विकास होता है. इसकी पूजा से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति भी अनुकूल होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपलाश (चंद्र)- चंद्र को मन का कारक कहा जाता है. पलाश का पौधा भी चंद्र ग्रह से संबंधित होता है. इसकी पूजा से मानसिक रोग दूर होते हैं और चंद्रमा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसकी पत्तियों की पूजा करने से चंद्रमा की विशेष कृपा भी मिलती है.
खैर (मंगल)- कत्था या खैर पौधे का संबंध मंगल ग्रह से होता है. इसकी पूजा करने रक्त विकार और चर्म रोग दूर होते हैं और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. कुंडली में मंगल ग्रह को नियंत्रित करने के लिए खैर की पूजा करना लाभाकारी होता है.
अपामार्ग (बुध)- जो लोग बुध ग्रह से पीड़ित होते हैं, उन्हें कई तरह की शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ती है. ऐसे में अपामार्ग के पौधे की अराधना करना फलदायी होता है.
पीपल (गुरु)- पीपल का संबंध गुरु ग्रह से होता है. इसकी पूजा से ज्ञान में वृद्धि होती है भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
चंदन (राहु)- राहु की पीड़ा से मुक्ति के लिए चंदन वृक्ष की पूजा करनी चाहिए.
शमी (शनि)- शमी पौधे का संबंध शनि ग्रह से होता है. इसकी पूजा से शनि ग्रह की कृपा प्राप्त होती है और धन, बुद्धि, कार्य में प्रगति और मनोवांछित फल मिलता है. साथ ही जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर होती है.
अश्वगंधा (केतु)- अश्वगंधा को केतु कारक माना गया है. इससे मानसिक विफलता दूर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -