सप्ताह के कौन से दिन व्रत रखने से कौन सी इच्छा होगी पूरी, जानें हर दिन की पूजा का महत्व
हिंदू धर्म में लोग अपनी किसी भी इच्छा पूर्ति और दुख-दर्द को दूर करने के लिए व्रत आदि रखते हैं. ताकि भगवान से अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना की जा सके. ऐसे में आइए जानते हैं सप्ताह में किस दिन किस फल प्राप्ति के लिए व्रत रखा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र देवता को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने से अखंड सौभाग्य, संतान सुख पाने और सुख-समृद्धि की कामना पूर्ति होती है.
मंगलवार का दिन हनुमान जी की साधना अराधना का दिन है. ऐसे में इस दिन पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से व्रत रखने पर हनुमत कृपा प्राप्त होती है. जीवन से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. हनुमान जी की पूजा से बल-बुद्धि और विद्या सभी चीजों की प्राप्ति होती है.
बुधवार गणेश जी का वार है. शुभ, लाभ, सौभाग्य और करियर-कारोबार में तरक्की की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश और बुध ग्रह के लिए व्रत अवश्य रखना चाहिए.
सप्ताह में गुरुवार का दिन गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की कृपा दिलाने वाला माना गया है. इस दिन व्रत करने से साधक के जीवन में मान-सम्मान, सुख-संपत्ति और वैभव की प्राप्ति होती है.
दांपत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत करें. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी, मां संतोषी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन व्रत करने से पुत्र की आयु बढ़ती है.
शनिवार शनिदेव की साधना के लिए समर्पित है. अगर शनि देव अशुभ फल दे रहे हैं, तो शनिवार के दिन व्रत रखने से सभी दुख दूर होते हैं.
रविवार सूर्यदेव की साधना के लिए समर्पित है. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति की कामना के लिए इस दिन व्रत रखा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -