Kalki Dham: अब बनेगा कल्कि धाम, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहां-कैसा होगा ये मंदिर, जानें विशेषता
अयोध्या धाम के बाद अब यूपी के संभल में कल्कि धाम बनने जा रहा है. ये मंदिर विष्णु जी के 10वें अवतार भगवान कल्कि को समर्पित होगा. यह मंदिर दुनिया भर में अनोखा है क्योंकि जिस अवतार के लिए मंदिर बन रहा है अभी वह प्रकट ही नहीं हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण महामंडलेश्वरों की मौजूदगी में कल्कि धाम की आधार शिला रखी गई.
कल्कि धाम मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के लिए अलग-अलग 10 गर्भगृह होंगे. मंदिर में 68 तीर्थों की स्थापना होगी. 5 एकड़ में बनने जा रहा ये मंदिर 5 साल में तैयार होगा.
कल्कि धाम में भी अयोध्या मंदिर की तरह गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल होगा. खास बात ये है कि इस मंदिर में भी स्टील और लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा. मंदिर 11 फीट ऊंचे चबूतरे पर होगा, शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी.
शम्भल ग्राम मुख्यस्य ब्राह्मणस्य महात्मनः। भवने विष्णुयशसः कल्किः प्रादुर्भविष्यति॥ - श्रीमद्भागवत गीता के 12वें स्कंद में भी भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का वर्णन है. शास्त्रों के अनुसार जब कलियुग अपने चरम पर होगा, ऐसे में कलयुग के आखिर में भगवान विष्णु कल्कि के तौर पर अवतार लेंगे. वह सफेद घोड़े पर सवार होंगे और 64 कलाओं से युक्त होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -