एक्सप्लोरर
Shani Upay For Job: नौकरी और रोजगार पर पड़ता है शनि का प्रभाव, इन 5 उपायों से मिलेगी शनि की कृपा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/2e68c2fccc6fc0308f22fa2a9ade5f7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनिदेव के उपाय
1/5
![1. नौकरी पाने के लिए शनि देव की कृपा पाने के लिए काले चने भिगो लें. इसके बाद इसे बिना नमक और बिना मसाला डालें सरसों के तेल में पका लें. इसे शनिवार को काली गाय, काले कुत्ते या फिर किसी अन्य पशु को खिला दें. ऐसा लगातार 3 शनिवार तक करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/d2a25a418d74e96e272223567281a25758d7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1. नौकरी पाने के लिए शनि देव की कृपा पाने के लिए काले चने भिगो लें. इसके बाद इसे बिना नमक और बिना मसाला डालें सरसों के तेल में पका लें. इसे शनिवार को काली गाय, काले कुत्ते या फिर किसी अन्य पशु को खिला दें. ऐसा लगातार 3 शनिवार तक करें.
2/5
![2. नौकरी में उन्नति के लिए शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस दिन मीठा खाने से परहेज करें और इस उपाय को लगतार शनिवार के दिन करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/2d418e4825bc5d471c23d35123947511f7c24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2. नौकरी में उन्नति के लिए शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस दिन मीठा खाने से परहेज करें और इस उपाय को लगतार शनिवार के दिन करें.
3/5
![3. मनचाही जगह नौकरी पाने के लिए शनिवार की शाम को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीया जलाएं. दीया जलाने के बाद शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. इस उपाय को लगातार 3 शनिवार तक करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/602ff5a489ac430dc183524ee645c2778d7cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
3. मनचाही जगह नौकरी पाने के लिए शनिवार की शाम को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीया जलाएं. दीया जलाने के बाद शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. इस उपाय को लगातार 3 शनिवार तक करें.
4/5
![4. नौकरी में फिर से जगह पाने के लिए शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीया जलाएं. फिर वहीं खड़े होकर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें और ऐसा आपको लगातार 11 शनिवार तक करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/a3254b367630acef392c60e27753432f8100b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
4. नौकरी में फिर से जगह पाने के लिए शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीया जलाएं. फिर वहीं खड़े होकर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें और ऐसा आपको लगातार 11 शनिवार तक करना है.
5/5
![5. शनिवार की शाम एक कटोरी में सरसों का तेल लें. इसके बाद इसमें बाईं हाथ की बीच वाली उंगली डालकर शनि मंत्र का जाप करें. इसके बाद इसी तेल से पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं. इस उपाय को लगातार 3 शनिवार तक करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/801e3acb6f54fccd913a1dd26cf2fac3066c3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
5. शनिवार की शाम एक कटोरी में सरसों का तेल लें. इसके बाद इसमें बाईं हाथ की बीच वाली उंगली डालकर शनि मंत्र का जाप करें. इसके बाद इसी तेल से पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं. इस उपाय को लगातार 3 शनिवार तक करें.
Published at : 11 Dec 2021 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)