Sawan 2023 Daan: सावन में दान करें ये 6 चीजें, शिवपुराण में बताया है इनका महत्व, मिलेगी खूब तरक्की
चावन - सावन में अक्षत का दान बहुत पुण्यफलदायी माना गया है. शिवपुराण के अनुसार सावन सोमवार की पूजा में एक मुठ्ठी अक्षत शिवलिंग पर चढ़ाएं और साथ ही जरुरतमंदों को चावल का दान करें. मान्यात है इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाला तिल - काला तिल शिव और शनि दोनों को प्रिय है. सावन सोमवार या सावन के शनिवार को काले तिल का दान करने से शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव में कमी आती है. राहु-केतु जनित दोष भी दूर होते हैं.
नमक - शिवपुराण के अनुसार नमक का दान करने से बुरा समय दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. शास्त्रों में नमक सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है.
रुद्राक्ष - शास्त्रों में रुद्राक्ष को शिव का अंश माना गया है, कहते हैं इसकी उत्पत्ति शिव के आंसुओं से हुई है. सावन में रुद्राक्ष के दान से आयु में वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है. इससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
चांदी - संतान प्राप्ति के लिए और कालसर्प दोष से मुक्ति पाना है तो सावन में चांदी की वस्तुओं का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -