एक्सप्लोरर
Dog: घर से निकलते वक्त आपको देखकर भौंके कुत्ता, तो मिलते हैं ये अशुभ संकेत
Dog: कुत्तों में पूर्वाभास की अद्भुत क्षमता होती है. ये होनी-अनहोनी को पहले से जान लेते हैं. शकुन शास्त्र में बताया है कि कुत्तों की हरकतों से पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि ये शुभ संकेत है या अशुभ.

कुत्ते से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत
1/7

शुभ काम के लिए जा रहे हैं और अगर पालतू या बाहरी कुत्ता सामने आकर बार-बार भौंकने लगे या कान फड़फड़ाने लगे तो ये इस बात का इशारा है कि आपके कार्य में बाधा आएगी और यात्रा के वक्त भी प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
2/7

अन्न के गोदाम की जमीन पर कुत्ते का जमीन खोदना शुभ माना जाता है. ये धन लाभ का सूचक है. वहीं जब कुत्ता रास्ते में अपने सिर को रगड़ता हुआ दिखे तो इसे अचानक कहीं से धन आने का संकेत माना जाता है.
3/7

जब बेवजह बहुत सारे कुत्ते इकट्ठे होकर शोर मचाने लगे, जोर-जोर से भौंकें तो इसे वहां रहने वाले लोगों में बड़े विवाद का संकेत माना जाता है.
4/7

शास्त्रों में कुत्ते का रोना कभी शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं घर के पास कुत्ते का रोना संकट आने का संकेत हैं, इससे स्वास्थ पर असर पड़ सकता है. वहीं अगर कई कुत्तों के मिलकर रोने की आवाज सुनाई दे तो ये किसी व्यक्ति की मृत्यु या सामूहिक विपत्ति की सूचना देता है.
5/7

सफर पर जाते वक्त कुत्ता टकटकी लगाए आपको देखे या गर्दन उठाकर भी देख ले तो समझ लीजिए आपकी यात्रा सफल होगी और कार्य भी सिद्ध होंगे.
6/7

सवेरे अगरे घर के बाहर या रास्ते में कुत्ता मैथुन करता हुआ दिख जाए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. उस दिन नया काम शुरू करने से बचें. साथ ही सभी महत्वपूर्ण कार्य को टाल देना ही बेहतर होगा.
7/7

शास्त्रों के अनुसार जब कुत्ता मुंह में फल या सब्जी का टुकड़ा दबाए दिखाई दे तो समझ लीजिए उस दिन जमीन-संपत्ति का सौदा लाभाकारी साबित होगा.
Published at : 28 Nov 2022 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion