Shakun Apshakun: बिल्ली का रोना क्यों माना जाता है अपशकुन? मिलते हैं ये अशुभ संकेत

हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. शकुन शास्त्र में बिल्ली का रोना अपशकुन माना जाता है. बिल्ली का रोना कई अशुभ संकेत देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिल्ली का रोना कुछ गलत होने का अंदेशा देता है. माना जाता है कि बिल्ली घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है. तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं.

बिल्ली का बार-बार घर में आना अशुभ माना जाता है. बिल्ली के रोने की आवाज बहुत डरावनी होती है. यह मन में भय पैदा करता है. बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे तो माना जाता है कि घर के किसी सदस्य के साथ अनहोनी होने वाली है.
माना जाता है कि बिल्ली को भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास पहले ही हो जाता है. बिल्लियों का आपस में लड़ना धनहानि और गृहकलह का संकेत देता है.
बिल्ली का बाईं तरफ से रास्ता काटना भी अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं वो सफल नहीं होता है.
बिल्ली घर में रखा दूध चुपके से आकर पी जाए तो ये धन नाश होने का संकेत होता है. वहीं दिवाली के दिन बिल्ली का घर में आना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे साल भर घर में धन का आगमन होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -