Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Ast 2024: एक सप्ताह बाद हो जाएंगे शनि अस्त, क्रोध से बचने के लिए शुरू कर दें आज से ही उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह कहा जाता है. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि अभी कुंभ राशि में हैं और 11 फरवरी 2024 को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र में शनि का अस्त होना बहुत अशुभ माना जाता है. शनि के अस्त होने का सभी राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इससे बचने के लिए आपको कुछ खास उपाय आज से ही शुरु कर देने चाहिए.
रात के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इससे शनि के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है. पीपल के पेड़ की पूजा करने और इस पर जल चढ़ाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव के 108 नामों का जाप करना बहुत फलदायी माना जाता है. शनि देव के मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का नियमित जाप करने से भी शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं.
अगर आप शनि देव की बुरी दृष्टि से बचना चाहते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन पूरे विधि-विधान से शनि देव की पूजा करें.
काले कुत्ते शनि देव का वाहन माना जाता है. अगर आपको कहीं भी कोई काला कुत्ता दिखाई देता है तो उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर दें. ऐसा करेंगे तो शनि ग्रह दोष से खत्म होता है.
काले कपड़े, काला तिल, काले रंग का छाता, काली उड़द की दाल, गुड़, तेल, जूता, चप्पल जैसी चीजों का दान गरीबों या जरूरतमंदों को जरूर करें. इस दान से शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.
जरूरतमंदों को दान करने, असहायों की मदद करने, महिलाओं का सम्मान करने और अपने कर्मों को ईमानदारी से करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
भगवान शंकर, शनिदेव के गुरु माने जाते हैं. भगवान शिव की आराधना करने, शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाने वाले भक्तों को शनि देव कभी भी परेशान नहीं करते हैं.
हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. शनि चालीसा का नियमित पाठ करने से शनि देव के दोष और साढ़ेसाती से राहत मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -