Shani Dev Mandir: शनिदेव के इन मंदिरों के सिर्फ दर्शन मात्र से दूर हो जाता है शनि दोष, जानें इन चमत्कारी शनि मंदिर के बारे में
शनि शिंगणापुर, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित ये शनिदेव का मंदिर चमत्कारों के कारण खूब फेमस है. कहते हैं यहां शनिदेव के दर्शन मात्र से लोगों के सभी दोष दूर हो जाते हैं. इस मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को खुले आसमान के नीचे लगाया गया है. यहां गांव में अपने घरों में कोई ताले नहीं लगाता. ऐसा माना जाता है कि इस गांव की रक्षा स्वंय शनिदेव करते हैं. इस मंदिर में शनिदेव के दर्शन को जाता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनिश्चरा मंदिर, ग्वालियर- ग्वालियर में स्थित इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां शनिदेव के पिंड को हनुमान ने लंका से फेंका था और ये पिंड यहां आकर गिरा. इसके बाद शनिदेव की स्थापना यहीं कर दी गई. मंदिर में शनिदेव की पूजा के बाद उन्हें सरसों का तेल या तिल का तेल चढ़ाया जाता है. इसके बाद शनिदेव से गले लगकर अपने कष्टों के बारे में उन्हें बताया जाता है. इसके बाद व्यक्ति को सारी तकलीफों से छुटकारा मिल जाता है.
सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर, गुजरात- गुजरात के भावनगर में स्थित सारंगपुर में भगवान हनुमान मंदिर की खास बात यह है कि यहां हनुमान जी के साथ शनिदेव की मूर्ति भी विराजित है. शनिदेव ने इस मंदिर में स्त्री का रुप ले रखा है और हनुमान जी के चरणों में बैठे हैं. मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है तो हनुमान जी के दर्शन और पूजा करने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है. कहते हैं अपने जीवनकाल में शनिदेव के इन मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव की ओर से मिलने वाले कष्टों से जीवनभर के लिए मुक्ति मिल जाती है.
कोकीलावन धाम- यूपी के मथुरा में स्थित कोसीकला में कोकीलावन नामक ये शनिदेव का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यह चमत्कारिक मंदिर को लेकर मान्यता है कि किसी व्यक्ति पर शनि की व्रकी दृष्टि है, तो उसे यहां शनिदेव के दर्शन के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए. दर्शन के बाद परिक्रमा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कहते हैं श्री कृष्ण ने खुद यहां शनिदेव को दर्शन दिए थे. साथ ही ये वरदान दिया था कि यहां आकर पूजा और परिक्रमा करेगा उसके सभी शनिदोष दूर हो जाएंगे.
शनि मंदिर इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर में मौजदू शनिदेव का ये मंदिर कई मायनों में महत्वपूर्ण है. जूनी इलाके में बने इस मंदिर में भगवान शनि का 16 ऋंगार किया जाता है. काले पत्थरों से बने इस मंदिर में यहां भगवान को शाही वस्त्र पहनाए जाते हैं. बहुत ही अलग अंदाज में उनका ऋंगार किया जाता है. कहते हैं कि मंदिर में शनिदेव के दर्शन के बाद उनसे शनि कष्ट से मुक्ति के लिए प्रार्थना करना जरूरी होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -