Navratri 2022: नवरात्रि में होते हैं सभी शुभ कार्य, फिर विवाह क्यों नहीं? जानिए वजह
नवरात्रि में करें सभी शुभ कार्य हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत शुभ माना जाता है. इसमें देवी माता दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि में हर तरह के शुभ कामों का श्रीगणेश किया जाता है. इस दौरान लोग भूमि पूजन, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्यों के साथ-साथ खास पूजा पाठ का आयोजन भी करते हैं. हालांकि नवरात्रि में सभी तरह के शुभ काम होते हैं लेकिन विवाह नहीं किए जाते हैं. ऐसा क्यों होता है? आगे जानिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्रि में पूजा पाठ नवरात्रि में सभी प्रकार के पूजा पाठ करने से उसके शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं. इस लिए नवरात्रि में धार्मिक आयोजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
नवरात्रि में वाहन खरीद सकते हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि बेहद शुभ और पवित्र मानी जाती है. शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में किया गया सभी कार्य उत्तम फल प्रदान करता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान वाहन आदि खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
नवरात्रि में गृह प्रवेश नवरात्रि का समय माता देवी को समर्पित होता है. इस दिन माता के 9 स्वरूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है. इससे माता अति प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है. यह 9 दिन बहुत ही पवित्र और शुभ होता है. इस दौरान किये गए सभी शुभ कार्य शुभ फलदायी होते हैं. मान्यता है कि इस दौरान गृह प्रवेश करने से घर में मां का वास होता है और घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
धर्म ग्रंथो के अनुसार, नवरात्रि में देवी माता भक्तों के घर पर वास करती हैं. लोग इस दौरान मानसिक व शारीरिक शुद्धता के साथ व्रत रखते हुए विधि पूर्वक पूजा करते हैं, जबकि विवाह का मुख्य उद्देश्य संतान उत्पति होता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में स्त्री के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए. इसलिए नवरात्रि में शादी-विवाह नहीं किये जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -