Navratri 2022 Shopping: नवरात्रि के पहले दिन घर ले आएं ये 5 चीजें, मां दुर्गा के साथ देवी लक्ष्मी भी होंगी बेहद प्रसन्न
16 श्रृंगार- नवरात्रि में मां लक्ष्मी, सरस्वती और देवी दुर्गा तीनों की पूजा होती है. पहले दिन देवी को पूजा में 16 श्रृंगार अर्पित किए जाते हैं. इस दिन श्रृंगार का सभी सामान खरीदने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. मां दुर्गा के अशीर्वाद से महिलाओं को अखंड सौभाग्वती का वरदान मिलता है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त ये है - 11:54 AM - 12:42 PM
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशंखपुष्पी जड़- मां दुर्गा के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं, पहले दिन शुभ मुहूर्त में शंखपुष्पी पौधे की जड़ घर ले आएं और इसे चांदी के डिब्बे रखकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. इससे कभी पैसों की कमी नहीं आएगी.
मोर पंख- शारदीय नवरात्रि में मोर पंख घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर का वास्तु दुरुस्त होता है. इसकी विधिवत पूजा करने के इसे स्टडी रूम में रखने से बच्चों का मन विचलित नहीं होता और पढ़ाई में रूचि बढ़ती है.
तुलसी का पौधा- सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पूजनीय माना गया है. नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रही है, ऐसे में इस दिन घर शुभ मुहूर्त में तुलसी का पौधा घर ले आएं लेकिन इसे मंगलवार के दिन गमले में रोपें और विधिवत पूजा करें. शास्त्रों के अनुसार सोमवार को तुलसी नहीं लगाना चाहिए.
सफेद वस्तु- नवरात्रि का पहला दिन सोमवार है, इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. ऐसे में इस दिन सफेद रंग की वस्तुएं जैसे सफेद वस्त्र, सफेद मिठाई, दूध, चावल खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते. मां शैलपुत्री बहुत प्रसन्न होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -