Shattila Ekadashi 2023 Mantra: षटतिला एकादशी पर विष्णु जी के इस गुप्त मंत्र से दूर होगी आर्थिक तंगी, ऐसे करें जाप
दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्। धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया,लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।। - धन लाभ के लिए षटतिला एकादशी की पूजा के दौरान लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।- एकादशी के दिन भगवान विष्णु के इस मंत्र का 108 बार जाप करने से दुख और पापों का नाश होता है. सुख का आगमन होगा
ॐ आं संकर्षणाय नम: - षटतिला एकादशी पर श्रीहरि विष्णु को तिल का भोग लगाकर इस मंत्र का एक माला जाप करें. कहते हैं इससे संकट खत्म हो जाते हैं और घर में बरकत होती है.
नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे। सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:।। - ये विष्णु जी का गुप्त मंत्र शत्रु और ग्रह बाधा से मुक्ति पाने के लिए बहुत कारगर है. षटतिला एकादशी पर इसका 108 बार उच्चारण करें.
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।। - षटतिला एकदाशी पर श्रीहरि विष्णु के समक्ष चौदह मुखी दीपक लगाकर इस मंत्र का जाप करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। - विवाह में बाधा आ रही है तो जगत के पालन हार विष्णु जी के इस मंत्र का षटतिला एकादशी पर 5 माला जाप करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -