Lakshmi Ji Puja: शुक्रवार को लक्ष्मी जी को ऐसे करें प्रसन्न, दूर होगी धन की कमी, आएगी सुख-समृद्धि
Laxmi Ji Ke Upaye : शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा माना गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जी की पूजा से जीवन में धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. यदि आप भी धन कमी से परेशान हैं तो 20 मई 2022, शुक्रवार के दिन ये उपाय करें-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकमलगट्टे की माला (Kamal Gatta Mala)- शुक्रवार को कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस दिन ऋग्वेद श्रीसूक्त का पाठ घी की आहुतियां देकर करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
कौड़ी (kawdi) का लक्ष्मी पूजन में महत्व- लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन 11 कौड़ियां गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पित करें, इन कौड़ियों पर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाएं. पूजन के बाद इसे तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और आय में वृद्धि होती है.
हल्दी का उपाय (Turmeric Upay)- शुक्रवार के दिन हल्दी से रंगे कपड़े के एक टुकड़े में एक मुट्ठी नागकेसर, एक मुट्ठी गेंहू, हल्दी की गांठ, तांबे का एक सिक्का, एक मुट्ठी साबुत नमक और तांबे की छोटी से चरण पादुकाएं बांधकर किचिन में टांग दें. इससे लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्ण का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
लक्ष्मी जी का व्रत (Lakshmi Ji Ka Vrat)- शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी का व्रत रखना बहुत ही उत्तम माना गया है. इसके साथ साथ शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनने से मन का विकार नष्ट हो जाता है. और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
गृह क्लेश को दूर करें इस मंत्र से- शुक्रवार की रात सोने से पहले पीतल के पात्र में कपूर को गाय के घी में जलाएं. इस प्रक्रिया को प्रत्येक शुक्रवार को करें. इसके साथ ही इस मंत्र का एक माला जाप करें- ऊं क्रां क्रीं क्रूं कालिका दैव्यो शां शीं शूं में शुभ कुरुं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -