एक्सप्लोरर
Sita Navami 2023 Upay: अखंड सौभाग्य के लिए सीता नवमी पर करें ये उपाय, पति को मिलेगा दीर्धायु का वरदान
Sita Navami 2023: सीता नवमी 29 अप्रैल 2023 को है. सुखी शादीशुदा जीवन पाने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय करने से उसका शुभ और शीघ्र परिणाम मिलता है. आइए जानते हैं सीता नवमी के उपाय.
![Sita Navami 2023: सीता नवमी 29 अप्रैल 2023 को है. सुखी शादीशुदा जीवन पाने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय करने से उसका शुभ और शीघ्र परिणाम मिलता है. आइए जानते हैं सीता नवमी के उपाय.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/5cc5566660479d220fcd6a766a1335071681975326961499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीता नवमी 2023
1/5
![वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता माता के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. पति की दीर्धायु के लिए इस दिन माता सीता की पूजा अचूक मानी गई है. सीता नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में मां सीता को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें और श्री जानकी रामाभ्यां नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे सुहाग पर संकट नहीं आता और पति की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/baa1b8e34bcd3a22070baaa0beb856db73acf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता माता के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. पति की दीर्धायु के लिए इस दिन माता सीता की पूजा अचूक मानी गई है. सीता नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में मां सीता को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें और श्री जानकी रामाभ्यां नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे सुहाग पर संकट नहीं आता और पति की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है.
2/5
![मां सीता को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. सीता नवमी पर माता जानकी को खीर का भोग लगाएं और फिर इसे 7 कन्याओं में बांट दें. कहते हैं ये उपाय धन संकट को दूर करने के लिए कारगर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/df88a453197de6fe35c24f0dfc698d7860d89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां सीता को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. सीता नवमी पर माता जानकी को खीर का भोग लगाएं और फिर इसे 7 कन्याओं में बांट दें. कहते हैं ये उपाय धन संकट को दूर करने के लिए कारगर है.
3/5
![प्रेम विवाह की चाह रखने वालों को इस दिन माता सीता संग श्रीराम की उपासना करनी चाहिए. अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए सीता नवमी पर जानकी स्तोत्र का पाठ करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/621e51b52bec0037ee72e635a4356965ad1f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम विवाह की चाह रखने वालों को इस दिन माता सीता संग श्रीराम की उपासना करनी चाहिए. अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए सीता नवमी पर जानकी स्तोत्र का पाठ करें.
4/5
![शादी योग्य कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो सीता नवमी पर हल्दी की 5 गांठ लेकर और उसे पीले कपड़े में बांधें और मन में सुयोग्य पति पाने की की कामना लेकर उसे माता सीता के चरणों में अर्पित कर दें. मान्यता है इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/005c073ca3a273ec417ec388c2808024a95da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी योग्य कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो सीता नवमी पर हल्दी की 5 गांठ लेकर और उसे पीले कपड़े में बांधें और मन में सुयोग्य पति पाने की की कामना लेकर उसे माता सीता के चरणों में अर्पित कर दें. मान्यता है इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.
5/5
![माता सीता को प्रेम, त्याग और समर्पण का पर्याय माना जाता है. मान्यता है कि सीता नवमी पर सीता चालीसा पाठ करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं भी हल हो जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/685aa3bd0ce3f7ade89144db5ad1de4e453c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माता सीता को प्रेम, त्याग और समर्पण का पर्याय माना जाता है. मान्यता है कि सीता नवमी पर सीता चालीसा पाठ करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं भी हल हो जाती हैं.
Published at : 26 Apr 2023 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)