Tulsi Vivah 2022: शालीग्राम-तुलसी विवाह में जरुर करें 5 काम, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
शास्त्रों के अनुसार दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए तुलसी विवाह के दिन पति-पत्नी को पवित्र नदी में स्नान कर साथ में तुलसी की पूजा करनी चाहिए. तुलसी के पत्ते तोड़कर उन्हें शुद्ध जल में मिलाएं और फिर पूरे जल को घर में छिड़क दें. ऐसा करने से पति पत्नी के बीच मधुरता आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन लोगों की विवाह में देरी हो रही है या फिर शादी में बार-बार कोई बाधा आ रही है तो तुलसी विवाह वाले दिन किसी गरीब या असहाय व्यक्ति की कन्यादान का संकल्प लें. अपने सामर्थ्य अनुसार उसके विवाह में मदद करें.
वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति है और शादी के बाद प्रेम में कमी आ गई है तो तुलसी विवाह में देवी तुलसी को पति-पत्नी लाल चुनरी चढ़ाएं. फिर उसे अगले दिन किसी सुहागिन को दान कर दें. इससे मनमुटाव दूर होगा और प्रेभ का भाव पैदा होगा.
भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है तुलसी विवाह के दिन श्रीहरि को भोग में तुलसी दल डालकर अर्पित करें.इससे प्यार मनचाहा जीवनसाथी से शादी की बाधाएं खत्म होती है. ध्यान रहे एकादशी पर तुलसी पत्र न तोड़े.
तुलसी विवाह के दिन पति-पत्नी साथ मिलकर शालीग्राम जी को बोर, भाजी, आंवला अर्पित करें. पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।। इस मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे सुयोग्य जीवनसाथ प्राप्त होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -