Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Tunnel Rescue: नाराज बाबा बौखनाग इस काम से हुए प्रसन्न, मिल गई 41 मजदूरों को ‘जिंदगी दोबारा’
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिक्यारा सुरंग में दिवाली के दिन 12 नवंबर को 41 मजदूर फंस गए थे. बीते 17 दिनों से एनडीआरएफ टीम, बचाव दल और टनल के पास मौजूद सभी लोग मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने का काम आसान नहीं था. क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन बार-बार असफल हो रहा था. कोई न कोई बाधा रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा नहीं होने दे रही थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों को ऐसा कहने लगे कि, यह बाबा बौखनाग की नाराजगी के कारण हो रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोग यह भी कह रहे थे कि, यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि बाबा बौखनाग नाराज हैं.
कहा जा रहा है कि, सिल्क्यारा टनल के निर्माण के दौरान बिल्डर्स ने बाबा बौखनाग के प्राचीन मंदिर को नष्ट कर दिया. इसी कारण बाबा बौखनाग नाराज हो गए थे और यह बड़ा हादसा हुआ.
बता दें कि, बीते दिनों टनल के मुहाने के पास बनाई गई बाबा बौखनाग के मंदिर के पीछे महादेव की आकृति जैसी परछाई नजर आई. इसके बाद लोग इसे बाबा बौखनाग का साक्षात दर्शन मानने लगे और कहने लगे ऑपरेशन सफल कराने के लिए बाबा बौखनाथ वहां मौजूद हैं. यहां के स्थानीय लोगों में बाबा बौखनाथ को लेकर बड़ी श्रद्धा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में भूस्खलन, मशीन की खराबी और पत्थर के कारण कई तरह की परेशानियां आईं. इसके बाद निर्माण कंपनियों के अधिकारियों ने बाबा बौखनाग से माफी मांगी.
अब रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद विदेशी एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने बाबा बौखनाग के मंदिर के पास माथा टेका और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा बौखनाथ का धन्यवाद किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -